Logo
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने 38 मिनट का भाषण दिया। जिसमें उन्होंने 29 मिनट तक दिल्ली के लोगों को और आम आदमी पार्टी की सरकार को गालियां दी।

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के हमलों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 38 मिनट का भाषण दिया। जिसमें उन्होंने 29 मिनट तक दिल्ली वालों को और मुझे गालियां दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज तीनों प्रोजेक्ट के उद्घाटन उन लोगों को जवाब देते हैं, जो कहते हैं कि आम आदमी पार्टी लड़ती बहुत है। आज के उद्घाटन उन लोगों को जवाब है कि आम आदमी पार्टी केवल और केवल दिल्ली के लोगों के लिए काम करती है।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री हर रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे हैं। दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं। दिल्ली के लोग विधानसभा चुनावों में बीजेपी को इस अपमान का जवाब देंगे। उन्होंने ये भी दावा किया कि बीजेपी की जितनी डबल इंजन सरकार है उनसे कहीं ज्यादा काम आम आदमी पार्टी सरकार कर रही है। हमने दिल्ली के विकास के लिए काम किया है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने किया बड़ा दावा, बोलीं- बुरी तरह से चुनाव हारेंगे केजरीवाल, दी ये चुनौती

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह हमारी पार्टी के सबसे शीर्ष के नेताओं को इन्होंने जेल भेज दिया। लेकिन, हमने अपने ऊपर हुए अत्याचार को मुद्दा नहीं बनाया। अगर हम इसे दिल पर लेते तो आज ये उद्घाटन नहीं होते। हमने सिर्फ दिल्ली की जनता के लिए काम किया है। दिल्ली के लोगों के विकास को हनने पार्टी से ऊपर रखा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 38 मिनट बोले, 29 मिनट दिल्ली के लोगों को और हमें गालियां दी। उन्होंने कहा कि 2020 का में संकल्प पत्र लाया था। 2020 में पीएम मोदी ने जो वादे किए थे, वो कब पूरे होंगे। पीएम मोदी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में कहा था कि धारा 81 और 33 खत्म करेंगे, लेकिन अभी तक ये काम नहीं हुए है। बल्कि, किसानों पर केस किए गए है। इन मुकदमों को खत्म कर देने चाहिए।

केजरीवाल ने आगे कहा जितने किसानों को जमीनों एक्वॉयर की जाती है, उन्हें कानून के हिसाब से जमीन के बदले प्लाट दिए जाते हैं, लेकिन डीडीए ने किसी को भी 50 साल में प्लॉट नहीं दिए। उन्हें प्लॉट देने का भी प्रधानमंत्री ने 2020 में वादा किया था। वहीं अभी तक 2041 मास्टर प्लान नोटिफाई नहीं किया गया। लैंड पूलिंग पॉलिसी 2018 में घोषित हुई थी, लेकिन अभी तक इम्पलीमेंट नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें- पहले कांग्रेस लालू यादव से मंगवाए माफी

 

5379487