Arvind Kejriwal Resign: आतिशी को दिल्ली का सीएम बनाने के ऐलान के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  ने इस्तीफा दे दिया है। अरविंद केजरीवाल ने अपना इस्तीफा दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना को सौंपा है। वहीं आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। आगे दिल्ली सरकार की ओर से 26 और 27 सितंबर को विधानसभा सत्र बुलाया गया है।

दरअसल, मंगलवार को हुई आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी को दिल्ली का नया सीएम घोषित कर दिया है। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल, आतिशी और अपनी पूरी कैबिनेट के साथ एलजी के दफ्तर पहुंचे और करीब 4 बजकर 50 मिनट पर अपना इस्तीफा सौंप दिया।

आतिशी बोलीं- दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री, वो है अरविंद केजरीवाल
दरअसल, दिल्ली की नई सीएम चुने जाने के बाद आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उन पर भरोसा किया है। पहले विधायक, फिर मंत्री और आज मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि वह खुश भी हैं और दुखी भी। दुखी इसलिए हैं, क्योंकि उनके बड़े भाई अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं।

आतिशी ने आगे कहा कि एक ऐसा आदमी जो अपनी आईआरएस (IRS) की नौकरी छोड़कर सेवा के लिए राजनीति में आया। ऐसे ईमानदार आदमी पर भाजपा ने झूठे केस किए। आतिशी ने ये भी कहा कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और वो नाम है... अरविंद केजरीवाल।

दो दिन पहले केजरीवाल ने किया था इस्तीफा देने का ऐलान
बता दें कि आप के दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल ने 15 सितंबर को ऐलान किया था कि वह दिल्ली के सीएम पद से अगले दो दिन में इस्तीफा दे देंगे। जिसके चलते उन्होंने आज मंगलवार को उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। हाल ही में अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े सीबीआई केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। जिसके बाद से वह बीजेपी के निशाने पर थे।