Arvind Kejriwal To Vacate CM House: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की कि वह नवरात्रि के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास खाली कर देंगे। 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद, उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वह सिविल लाइंस स्थित 6, फ्लैगस्टाफ रोड के निवास से बाहर निकलेंगे। यह कदम तब उठाया जा रहा है जब पितृ पक्ष खत्म होगा और नवरात्र शुरू होंगे।

10 साल के बाद भी दिल्ली में नहीं खरीदा घर  
जनसभा में बोलते हुए, केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली में पिछले 10 साल से मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए भी अपना कोई घर नहीं खरीद पाए हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इतने वर्षों में वह सिर्फ जनता का प्रेम और आशीर्वाद ही कमा सके हैं। कई लोग उनसे पूछते हैं कि इतने सालों में उन्होंने कुछ क्यों नहीं कमाया, लेकिन उनके अनुसार, उन्होंने सिर्फ जनता के लिए काम किया है, न कि निजी लाभ के लिए।

ये भी पढें: जनता की अदालत: आतिशी के मुख्यमंत्री बनते ही केजरीवाल ने बताया क्यों छोड़ी दिल्ली के CM की कुर्सी, याद आया अन्ना आंदोलन

जनता के प्यार से मिल रहे हैं घर के ऑफर  
केजरीवाल ने इस बात का खुलासा किया कि जब से उन्होंने आधिकारिक निवास छोड़ने की बात कही है, कई लोग उन्हें बिना किराए के अपने घर में रहने का ऑफर दे रहे हैं। उन्होंने इस समर्थन के लिए दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया। उनका कहना है कि उन्होंने 10 वर्षों में केवल जनता का प्रेम कमाया है और यह प्रेम ही उनकी सबसे बड़ी संपत्ति है।

ये भी पढें: जनता की अदालत: मनीष सिसोदिया बोले- बेटे की फीस के लिए मांगनी पड़ी थी भीख, केजरीवाल और मेरा रिश्ता राम-लक्ष्मण जैसा

जनता के घर में बिना किराए को रहने को तैयार
अरविंद केजरीवाल ने इस बात का जिक्र किया कि उन्होंने पिछले 10 सालों में कोई निजी संपत्ति नहीं जोड़ी है। अब जब वह आधिकारिक निवास छोड़ने जा रहे हैं, तो वह जनता के बीच किसी के घर में रहकर अपना जीवन बिताने का इरादा रखते हैं। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के किसी भी घर में बिना किराए के रहने को तैयार हैं, क्योंकि उनके लिए जनता का प्रेम सबसे बड़ा धन है।

ये भी पढें: जनता की अदालत में केजरीवाल: जंतर-मंतर से पीएम मोदी पर किया हमला, RSS चीफ मोहन भागवत से पूछे 5 सवाल

10 साल का सफर और जनता का आशीर्वाद  
केजरीवाल ने जनता से अपने जुड़ाव को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि मुख्यमंत्री आवास छोड़ने का निर्णय उनके लिए भावनात्मक रूप से कठिन है। उन्होंने जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सबसे बड़ी कमाई जनता का आशीर्वाद है, जो उन्हें हर कदम पर मिला है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी जगह पर रहकर दिल्ली के लोगों के साथ अपना जीवन साझा करने को तैयार हैं।