Ashish Sood: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की कैबिनेट के तमाम मंत्री लगातर जमीन पर उतरकर लोगों की समस्याएं समझने का प्रयास कर रहे हैं ताकि उसके अनुरूप आगे का प्लान तैयार किया जा सके। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार में मंत्री और भाजपा नेता आशीष सूद ने आज बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र जनकपुरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को लेकर बातचीत की और उनकी समस्याओं का समाधान करने का अश्वासन दिया। साथ ही, क्षेत्र की बदतर हालत को लेकर आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा है।
आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
आशीष सूद ने कहा कि एक विधायक के तौर पर मेरा काम लोगों की शिकायतें सुनना और उनका समाधान करना है। मैं हर बुधवार को इस काम के लिए निकलता हूं। जनता ने अपने वोट के जरिए आम आदमी पार्टी के आरोप-प्रत्यारोप का जवाब दे दिया है, अब हमारी सरकार का काम करने का समय है। हम अपना समय आरोप-प्रत्यारोप के बजाय काम पर लगाते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 11 सालों में पानी की आपूर्ति, सीवेज, अव्यवस्थित बिजली के तार और टूटी सड़के समेत कई समस्याओं पर काम नहीं हुआ है। हालांकि मैं उन विषयों पर नहीं जाना चाहता कि क्या नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अब मैं इस बारे में सोचता हूं कि मेरी सरकार अब क्या कर सकती है।
ये भी पढ़ें: कौन जिम्मेदार? : दिल्ली में सड़क पर गड्ढे की वजह से बाइक सवार की मौत, DMRC और PWD ने झाड़ा पल्ला
पेंशन के लिए संघर्ष कर रही महिला से की मुलाकात
मंत्री आशीष सूद ने पिछले वर्ष अपने बेटे को खो चुकी और पेंशन पाने के लिए संघर्ष कर रही एक बुजुर्ग महिला से भी मुलाकात की। उन्होंने बुजुर्ग महिला को अपने समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि आपको जल्द पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी और आपकी बहू को भी विधवा पेंशन मिलेगी। मंत्री ने अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया।
इससे पहले चाणक्य प्लेस पार्ट-2 का किया निरीक्षण
बता दें कि इससे पहले मंत्री आशीष सूद ने अधिकारियों के साथ चाणक्य प्लेस पार्ट-2 का निरीक्षण किया और लोगों की समस्याएं सुनी। मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर निरीक्षण का वीडियो साझा करते हुआ पोस्ट किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, "आज पूरी दिल्ली जनसेवा की सांस्कृतिक सोच से आगे बढ़ रही है । चाणक्य प्लेस पार्ट-2 में सभी संबंधित अधिकारियों के संग देवतुल्य जनता की जनसमस्याओं का ज़मीनी निरीक्षण कर तत्काल प्रभाव से निदान करने का आश्वासन दिया । दिल्ली प्रदेश को साफ ,सुंदर व विकसित राजधानी के निर्माण में हम निरंतर प्रयासरत हैं।"
ये भी पढ़ें: Delhi Metro Timing: यात्रियों के लिए जरूरी खबर, होली के दिन सुबह ठप रहेगी सेवा, जानें कब चलेगी पहली मेट्रो