Logo
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली के 13 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अरविंद केजरीवाल ने शकूर बस्ती की झुग्गियों को हटाने का जो दावा किया, वो गलत है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी हर जनसभा में बोल रहे हैं कि गलती से भाजपा सत्ता में आ गई तो मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी जैसी सुविधाएं वापस ले लेगी। आप सुप्रीमो झुग्गी में रहने वाले लोगों को भी आगाह कर रहे हैं कि चुनाव जीतने के बाद झुग्गियों पर भी बुलडोजर चला दिया जाएगा। करीब दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने शकूर बस्ती की झुग्गियों का दौरा कर भी बयान दिया था कि इन झुग्गियों को हटाने का प्लान तैयार हो चुका है। आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल के इस दावे को बेबुनियाद और झूठा बताया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि दिल्ली के 13 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अरविंद केजरीवाल ने शकूर बस्ती की झुग्गियों को हटाने का जो दावा किया है, वो गलत है। उन्होंने शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन के पास होने वाले विकास कार्यों का पोस्टर भी दिखाया। उन्होंने बताया कि जिस जमीन पर विकास कार्य होने हैं, वो झुग्गियों से दूर है। इसके अलावा, रेल मंत्री ने रेलवे की ओर से दिल्ली एनसीआर में होने वाली भावी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत इन स्टेशनों का होगा डेवलपमेंट

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे स्टेशनों के डेवलपमेंट के लिए अच्छी खासी राशि आवंटित की गई है। दस साल पहले आवंटन राशि 96 करोड़ रुपये थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2582 करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने दिल्ली एनसीआर के कुछ स्टेशनों का भी जिक्र किया, जहां पर डेवलपमेंट कार्य होने हैं।

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सफदरजंग स्टेशन पर पश्चिम की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए टर्मिनल बनाया जाएगा। इसके अलावा निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास होगा। इसके अलावा आदर्श नगर और आनंद नगर रेलवे स्टेशन को भी ट्रांसफॉर्मेशन वाले स्टेशनों की लिस्ट में शामिल किया है। रेल मंत्री ने कहा कि सभी स्टेशनों को अपग्रेड करने का उद्देश्य ओवरऑल ट्रेवल एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाना है।

एलजी ने भी अरविंद केजरीवाल पर साधा था निशाना

एलजी विनय सक्सेना ने भी अरविंद केजरीवाल पर शकूर बस्ती की झुग्गियों को ध्वस्त करने के बयान को लेकर हमला बोला था। एलजी ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने शकूर बस्ती के बारे में जो भी बयान दिया, वो सरासर झूठ है। उन्होंने 27 दिसंबर की बोर्ड बैठक का हवाला देते हुए कहा कि डीडीए ने न तो इस जमीन का कोई लैंड चेंज किया और न ही डेमोलेशन या खाली कराने का नोटिस दिया गया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल इस मामले पर लोगों को कोरा झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए सलाह दी कि झूठ बोलना बंद कर दें अन्यथा डीडीए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के दो स्टेशनों ने इंडियन रेलवे को कर दिया मालामाल, कमाई का आंकड़ा देख रह जाएंगे दंग

5379487