Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख करीब है। इसी बीच दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और उनके रिश्तेदार पर आप कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर बुधवार को आतिशी और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फेंस की। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में जब धोखाधड़ी से बात नहीं बनी तो अब बीजेपी खुलेआम गुंडागर्दी पर उतर आई है।

दरअसल, आतिशी ने कहा कि जब से बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। तब से विधानसभा क्षेत्र में लगातार गुंडागर्दी और दहशत का माहौल बीजेपी ने पैदा कर दिया है। विधानसभा के हर इलाके में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और कई लोग जो कहते हैं कि हम रमेश बिधूड़ी के भतीजे हैं, वो सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डरा रहे हैं, धमका रहे हैं, उनका कॉलर पकड़ रहे हैं। उनका पार्टी का प्रचार का सामान लेकर छीन रहे हैं और जला रहे हैं। आतिशी ने पिछले एक हफ्ते की गुंडागर्दी की घटनाएं बताई।

रमेश बिधूड़ी के भतीजे ने की गाली-गलौच

आतिशी ने कहा कि 15 जनवरी को गिरीनगर इलाके में आम आदमी पार्टी के वार्ड अध्यक्ष अरूण चौहान और हमारी महिला विंग की टीम डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रही थी। वहां पर भारतीय जनता पार्टी के राजीव भाटी आए, जो खुद को रमेश बिधूड़ी के भतीजा और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी बताते हैं। उन्होंने बीजेपी को पटका पहना हुआ था। उन्होंने आप के कार्यकर्ताओं से गाली-गलौच की और आम आदमी पार्टी के स्टीकर-पंपलेट को छिनकर जला दिया। 

आप महिला कार्यकर्ता को रमेश बिधूड़ी ने धमकाया 

दिल्ली की सीएम आतिशी ने आगे कहा कि 19 जनवरी 2025 को गोविंदपुरी गली नंबर तीन में दीपा सिंह नाम की एक AAP की महिला कार्यकर्ता है। उनको रात को 11 बजकर 40 मिनट पर रमेश बिधूड़ी का व्हाट्सएप पर कॉल आया। रमेश बिधूड़ी ने दीपा सिंह को कहा कि तुम पहले भारतीय जनता पार्टी में थी, अब पार्टी में वापस आ जाओ, जब उन्होंने कहा कि अब वह आम आदमी पार्टी में हैं और आतिशी के साथ हैं, तो रमेश बिधूड़ी ने कहा कि ये आतंकवादियों की पार्टी है, 8 तारीख के बाद आतिशी जेल जाएगी। उसको अंदर कराऊंगा और साथ में तू मेरे साथ बाहर नहीं निकली तो तुझे भी अंदर कराऊंगा। इसके साथ ही आतिशी ने कई घटनाओं के बारे में बताया।

 अरविंद केजरीवाल बोले खुलेआम चल रही गुंड़ागर्दी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि खुलेआम गुंड़ागर्दी चल रही है। दिल्ली-हम सब लोगों की है, इन गुंड़ों की नहीं है। अगर कही ये डराने की कोशिश करें तो एक-जुट होकर सामने करें। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ये इस तरह की गुंड़ागर्दी कर रहे हैं। ये अगर ये जीत गए तो चुनाव के बाद ये दिल्ली का क्या हाल करेंगे। हमें दिल्ली की संस्कृति को बचाना है। उन्होंने कहा कि चुनाव वाले दिन ये लोग वोटर्स को वोट डालने से भी रोक सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: PB नंबर की गाड़ियों को प्रवेश वर्मा ने बताया सुरक्षा का खतरा, AAP बोली- ये सभी पंजाबियों का अपमान है