Atishi and Arvind Kejriwal targeted BJP: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद रेखा गुप्ता सीएम बन गई हैं। उन्होंने अपने दफ्तर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, महात्मा गांधी और पीएम मोदी की तस्वीर लगाई है। हालांकि जब आतिशी सीएम थीं, तो इस जगह पर बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की तस्वीर लगी थी।
इस तरह रेखा गुप्ता ने बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की तस्वीर हटाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, महात्मा गांधी और पीएम मोदी की तस्वीर लगाई। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और सीएम रेखा गुप्ता पर निशाना साधा है।
आतिशी ने भाजपा पर दलित और सिख विरोधी होने का लगाया आरोप
आतिशी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'भाजपा ने अपना असली दलित विरोधी और सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया है। दिल्ली विधानसभा के मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर और शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की तस्वीर हटा दी गई है।'
केजरीवाल ने किया बाबा साहेब की फोटो लगाने का अनुरोध
इस पोस्ट को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि 'दिल्ली की नई भाजपा सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर पीएम मोदी की फोटो लगा दी है, जो सही नहीं है। ऐसा करने से बाबा साहेब के करोड़ो अनुयायियों को ठेस पहुँची है। मैं भाजपा से प्रार्थना करता हूं कि भले ही आप पीएम मोदी की फोटो लगा लीजिए ,लेकिन बाबा साहेब की फोटो मत हटाइए। उनकी फोटो वहीं लगी रहने दीजिए।'
तस्वीर हटाए जाने को लेकर सदन में हंगामा
बता दें कि तस्वीरों को हटाने को लेकर दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। आतिशी ने नए स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को बधाई देने के साथ ही ये भी कहा कि बाबा साहेब और शहीद-ए-आजम की तस्वीरें हटाना अपमानजनक है। इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा किया। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ये एक शिष्टाचार संबोधन था और इसे राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहिए था। मैं आतिशी के व्यवहार को लेकर निंदा करता हूं।
ये भी पढ़ें: AAP का बड़ा फैसला: दिल्ली में MCD ने पुराने हाउस टैक्स को किया माफ, जानें ये 5 शर्तें