BJP clarification on Sheeshmahal and CM office photos: दिल्ली की राजनीति में शीशमहल विवाद एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। यह वही सरकारी बंगला है, जहां कभी पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल निवास करते थे। फ्लैग स्टाफ रोड, सिविल लाइंस स्थित इस सरकारी आवास के पुनर्निर्माण में कथित अनियमितताओं को लेकर भाजपा ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जोरदार हमला बोला था। अब जब दिल्ली में भाजपा सत्ता में आ चुकी है, तो इस मुद्दे को फिर से उछाला जा रहा है।
बीजेपी कराएगी 'शीशमहल' का गाइडेड टूर
दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के कुछ ही दिनों बाद भाजपा ने घोषणा की है कि वह मीडिया को 'शीशमहल' के अंदर 'गाइडेड टूर' पर ले जाएगी, जिससे जनता को पता चले कि इस बंगले के रेनोवेशन में कितना खर्च किया गया और क्या-क्या बदलाव हुए। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा का कोई भी मुख्यमंत्री इस बंगले में नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि शीशमहल में हुए अवैध निर्माण को लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी। भाजपा ने इस मामले को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं और कहा है कि इस पूरे रेनोवेशन प्रोजेक्ट की जांच होगी।
The chambers of Delhi Chief Minister Rekha Gupta and all the ministers of the Delhi cabinet have pictures of Mahatma Gandhi, Bhagat Singh, Babasaheb Bhimrao Ambedkar, President Droupadi Murmu and Prime Minister Narendra Modi on their walls: Delhi BJP
— ANI (@ANI) February 24, 2025
(Pic: Delhi BJP) pic.twitter.com/7b8QjhY4na
केजरीवाल सरकार पर भाजपा के आरोप
विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने इस सरकारी आवास को 'शीशमहल' नाम देकर आरोप लगाया था कि इसकी सजावट और रेनोवेशन में करोड़ों रुपये खर्च किए गए। पार्टी ने इसे आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी के बीच का अंतर बताते हुए प्रचार में इसका भरपूर इस्तेमाल किया। अब भाजपा सरकार इस मुद्दे को और धार देने की कोशिश कर रही है। पार्टी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने जनता के पैसों का दुरुपयोग कर यह बंगला महल में तब्दील किया।
सीएम ऑफिस में लगी भगत सिंह और बाबा साहेब की तस्वीरों पर उठे सवाल
दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र से पहले पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने सीएम ऑफिस से भगत सिंह और डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर हटा दी हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नई सरकार दलित और सिख विरोधी है। उनके इस बयान के बाद दिल्ली की राजनीति में हलचल मच गई थी।
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: दिल्ली कूच टला, सोमवार को अमृतसर में ऐलान से पहले दूसरे संगठनों से होगी बातचीत
#WATCH | LoP Delhi Assembly & AAP leader Atishi says, " The Bharatiya Janata Party today has shown its anti-Dalit and anti-Sikh face to the country. Soon after coming to power, they removed pictures of Dr Babasaheb Bhimrao Ambedkar and Bhagat Singh from the CM Office. Does BJP… pic.twitter.com/ChFk8Qkb8g
— ANI (@ANI) February 24, 2025
बीजेपी का पलटवार- जारी की सीएम ऑफिस की तस्वीरें
पूर्व मुख्यमंत्री के आरोपों के जवाब में भाजपा ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और सीएम ऑफिस के अंदर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी कर दीं। इन तस्वीरों में भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरें लगी हुई नजर आईं। बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के सम्मान में विश्वास रखती है और ऐसी राजनीतिक अफवाहों पर ध्यान नहीं देती।
ये भी पढ़ें: सीएम सैनी ने हरियाणा पुलिस को दी खुली छूट: अपराधियों पर कसेगी नकेल, कहा- जो जिस भाषा में समझे, उसे उसमें समझाओ