Logo
Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद आतिशी को सीएम बनाया जाएगा। इसके साथ ही आतिशी कैबिनेट में इन चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देकर दिल्ली की राजनीति में भूचाल ला दिया है। यह दूसरी बार ऐसा होने जा रहा है, जब केजरीवाल ने पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बाद भी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। अब दिल्ली की नई सीएम आतिशी होंगी। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी 21 सितंबर को सीएम पद की शपथ ले सकती हैं। आतिशी जैसे ही दिल्ली की सीएम बनेंगी, इसके साथ ही केजरीवाल सरकार का कैबिनेट भी बदल जाएगा। चलिए जानते हैं आतिशी कैबिनेट में किन नेताओं को मंत्री पद सौंपा जा सकता है।

इन 2 विधायकों को बनाया जा सकता है मंत्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतिशी कैबिनेट में केजरीवाल सरकार के कई ऐसे मंत्री हैं, जिसे रिपीट किया जा सकता है। आप नेता सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत और इमरान हुसैन ये सभी ऐसे नेता हैं, जो केजरीवाल सरकार में भी कैबिनेट के हिस्सा थे और आतिशी कैबिनेट में भी कैबिनेट के हिस्सा हो सकते हैं। अभी तक केजरीवाल को मिलाकर दिल्ली कैबिनेट में कुल 7 मंत्री थे। अकेले आतिशी के पास 13 मंत्रालय थे। अरविंद केजरीवाल के सभी मौजूदा मंत्रियों को आतिशी कैबिनेट में भी जगह दी गई है। मुकेश अहलावत के तौर पर एक नए चेहरे को शामिल किया गया है, जो पार्टी का दलित चेहरा हैं।

कौन हैं मुकेश अहलावत

मुकेश कुमार अहलावत दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से विधायक हैं। आतिशी के नेतृत्व में नवगठित सरकार के लिए जारी मंत्रियों की सूची में उनका नाम भी शामिल किया गया है। उन्होंने अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए पूर्व मंत्री रहे संदीप कुमार की जगह ली है। मुकेश अहलावत खुद को एक कारोबारी मानते हैं।

इन नामों को लेकर भी हो रही चर्चा

बताया जा रहा है कि आप नए मंत्रिमंडल पर विचार कर रही थी, लेकिन बुधवार को यह प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है और मंत्रिमंडल में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। दावा यह भी किया जा रहा है कि तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद के इस्तीफे के बाद उस पद को भी इस कैबिनेट में भरा जा सकता है। उपर्युक्त 2 नामों के अलावा जरनैल सिंह, सोमनाथ भारती, दुर्गेश पाठक और संजीव झा के नाम को लेकर भी चर्चा हो रही है, जिन्हें कैबिनेट का हिस्सा बनाया जा सकता है।

26-27 सितंबर को विश्वास मत करेगी हासिल

आम आदमी पार्टी की विधायक दल के बैठक में आतिशी के नाम पर अगले सीएम के लिए मुहर लगाया गया है। मंगलवार को ही केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से मिलकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है अब आतिशी सीएम पद की शपथ लेंगी और आप की नई सरकार 26 और 27 सितंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास मत हासिल करेगी और दिल्ली में आतिशी दौर शुरू हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें:- Delhi CM Oath Ceremony: 21 सितंबर को सीएम पद की शपथ ले सकती हैं आतिशी, उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति को भेजा प्रस्ताव

5379487