Logo
Bawana News: दिल्ली के बवाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना में, रोटी मांगने से मना करने पर एक फैक्ट्री कर्मचारी की हत्या कर दी गई।

Bawana News: दिल्ली के बवाना इलाके में एक मामूली विवाद ने एक मजदूर की जान ले ली। फैक्टरी कर्मचारी राम प्रकाश की हत्या उनके साथी असलम ने सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने रोटी देने से मना कर दिया था। पुलिस ने बताया कि 29 अक्टूबर की रात महर्षि वाल्मीकि अस्पताल से सूचना मिली थी कि चौथी मंजिल से गिरकर एक फैक्टरी कर्मचारी की मौत हो गई है।

शराब के नशे में आरोपी ने घटना को दिया अंजाम

मृतक की पहचान 30 वर्षीय राम प्रकाश के रूप में हुई, जो बवाना की एक फैक्टरी में तीन महीने से काम कर रहा था और वहीं रहता था। पुलिस के मुताबिक, राम प्रकाश अपने सहयोगी दीपक के साथ दीपावली के लिए फैक्टरी की चौथी मंजिल की सजावट कर रहा था। उसी समय, पड़ोस की फैक्टरी में काम करने वाला असलम अपनी छत पर मौजूद था। शराब के नशे में धुत असलम ने राम प्रकाश से रोटी मांगी। जब राम प्रकाश ने रोटी बनाने से मना कर दिया और ताना मारा कि वह खुद अपनी रोटी क्यों नहीं बनाता, तो असलम बुरी तरह भड़क गया। 

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

दोनों में कहासुनी के बाद असलम ने गुस्से में आकर राम प्रकाश को चौथी मंजिल से धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे ट्रांसफार्मर के पास गिर गया। गंभीर रूप से घायल राम प्रकाश को साथियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तुरंत मामले में हत्या का केस दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

कुछ ही देर बाद आरोपी असलम को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, राम प्रकाश की मौत ने फैक्टरी के कर्मचारियों में दहशत फैला दी है, और पुलिस इस हत्या के पीछे की परिस्थितियों की गहराई से छानबीन कर रही है।

jindal steel jindal logo
5379487