Bhagwant Mann Roadshow: दिल्ली विधानसभा को लेकर जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज दिल्ली के पटेल नगर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश रतन के समर्थन में रोड शो किया और जनता से वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला है। बता दें कि पटेल नगर से 2020 के विधानसभा चुनाव में आप के राजकुमार आनंद ने शानदार जीत दर्ज करके विधायक बने थे, लेकिन हाल ही में वह बीजेपी में शामिल हो गए। जिसके बाद 'आप' ने युवा नेता प्रवेश रत्न को पटेल नगर से उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया है।
चुनाव के नतीजे BJP के लिए चौंकाने वाले होंगे- भगवंत मान
पटेल नगर में एक रोड शो के दौरान भगवंत मान ने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में वह जहां भी जाते हैं, वहां पर लोगों का नारा है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को फिर से लाना है। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी को चौंकाने वाले होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को पहले से ही पता है कि उन्हें चुनाव में क्या मिलने वाला है।
बीजेपी के मेनिफेस्टो को बताया पापड़
रोड शो के दौरान भगवंत मान ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी के मेनिफेस्टो पर तंज कसते हुए कहा कि पहले वे लोग आप सरकार की योजनाओं को 'रेवड़ी' कहते थे, और अब खुद क्या 'पापड़' रही है। उन्होंने कहा कि यह उनकी हार और बौखलाहट है, लेकिन हम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। पंजाब में भी किया और दिल्ली में भी किया है। इसके अलावा भगवंत मान ने कहा कि वह पैसा कमाने के लिए राजनीति में नहीं आए हैं। एक तरफ दिल्ली का बेटा केजरीवाल है और दूसरी तरफ गाली-गलौच पार्टी, जिसके पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी।
केजरीवाल पर भरोसा करने को कहा
पटेल नगर विधानसभा में रोड शो करते हुए भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में दिल्ली के विकास के लिए काम किया है। उन्होंने 'आप' को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली में फ्री बिजली, पानी और शिक्षा को जारी रखने के लिए केजरीवाल को लाएं। इसके साथ ही भगवंत मान ने दावा किया कि केजरीवाल जो वादा करते हैं वह पूरा करते हैं और उन पर भरोसा करिए। अब अगर केजरीवाल ने महिलाओं को 2100 रुपए सम्मान राशि और बुजुर्गों को मुफ्त इलाज देने का वादा किया है, तो वह उसे पूरा करेंगे। बता दें कि रोड शो के दौरान भगवंत मान के साथ आप प्रत्याशी प्रवेश रत्न और दिल्ली की पूर्व मेयर शैली ओबेरॉय भी मौजूद रही।
पटेल नगर का चुनाव बेहद दिलचस्प
इस बार पटेल नगर का चुनाव बेहद ही खास होने वाला है। जहां एक तरफ बीजेपी के प्रत्याशी राजकुमार आनंद हैं, जिन्होंने हाल ही में आप से निकलकर बीजेपी दामन पकड़ा है। वहीं, दूसरी ओर आप ने युवा नेता प्रवेश रत्न को चुनाव के मैदान में उतारा है। बता दें कि प्रवेश रत्न ने 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से चुनाव लड़ा था, जिसमें 30 हजार वोट से करारी हार मिली था। इस बार भी दोनों प्रत्याशी एक-दूसरे के आमने-सामने हैं, लेकिन उन्होंने अपना दल बदला लिया है।