Delhi Assembly Election 2025: आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को छात्रों के लिए दिल्ली मेट्रो के किराए में 50% की कटौती का प्रस्ताव रखा है। जिसकी कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आलोचना की है। उन्होंने इसे गैर जिम्मेदाराना कदम बताया है।
दरअसल, संदीप दीक्षित ने एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने (आप) पहले भी यह कहा था और वो खुद 50 प्रतिशत की छूट क्यों नहीं दे देते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे दिखाना चाहते हैं कि वे देना चाहते हैं, लेकिन केंद्र सरकार सहयोग नहीं कर रही है। इस तरह आप केंद्र को दोषी ठहराएगी"। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वो कहेंगे उनके पास पैसा नहीं है। फिर वे केंद्र सरकार पर आरोप लगाएंगे कि उन्होंने AAP को काम नहीं करने दिया।"
बता दें कि आप प्रमुख और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए मेट्रो किराए में 50 फीसदी सब्सिडी देने की डिमांड की है। प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों को इस प्रस्ताव को लागू करने में होने वाले खर्च का आधा-आधा खर्च बांट लेना चाहिए।