देश का सबसे बड़ा रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 18' अपने फाइनल वीक में प्रवेश कर रहा है। टॉप 5 कंटेस्टेंट की दौड़ में विवियन डीसेना और चुम दारंग को सबसे पहले वीक टिकट टू फिनाले का मौका मिला था, लेकिन विवियन डीसेना ने पहले यह टिकट चुम को दिया, जिसके बाद चुम ने भी फिनाले टिकट लेने से इनकार कर दिया। ऐसे में बिग बॉस ने फिनाले टू टिकट का टास्क ही रद्द कर दिया। अब विवियन डीसेना और चुम के अलावा रजत दलाल, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा, इशा सिंह और चाहत पांडे बिग बॉस के अंतिम सप्ताह में बने हैं। इस बीच खबर सामने आ रही है कि रजत दलाल को आज जन्मदिन के मौके पर बड़ा तोहफा मिला है। उन्होंने इंस्टाग्राम में लोकप्रियता के ग्राफ में विवियन डीसेना समेत अन्य कंटेस्टेंट को भी पछाड़ दिया है। जानिये कैसे...
रजत दलाल को जन्मदिन पर मिला यह तोहफा
रजत दलाल का जन्म 12 फरवरी 1996 को हरियाणा के फरीदबाद में हुआ था। बिग बॉस में प्रवेश करने से पहले रजत दलाल के पास इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 553 K थी, लेकिन फिनाले वीक पर पहुंचने के बाद उनकी लोकप्रियता में 427 फीसद का उछाल देखा गया। वर्तमान में उनके पास 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनके फॉलोअर्स आज उनके जन्मदिन पर इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं। साथ ही, दावा कर रहे हैं कि बिग बॉस की ट्रॉफी रजत दलाल को ही मिलने वाली है। रजत दलाल के इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट शेयर की गई है कि सलमान खान ने भी एक तरह से रजत दलाल को विजेता माना है। नीचे देखिये बर्थडे से जुड़ी पोस्ट...
चुम दारंग दूसरे नंबर पर
अब आप सोच रहे होंगे कि विवियन डीसेना के फॉलोअर्स की संख्या भी कई गुणा बढ़ी होगी, लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो चुम दारंग ने भी डीसेना को पछाड़ दिया है। चुम दारंग के पास पिछले महीने तक इंस्टा फॉलोअर्स की संख्या 346 K थी, लेकिन अब 120 K बढ़ोतरी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। वर्तमान में चुम के पास 466 K फॉलोअर्स हैं। वहीं, विवियन की बात करें तो उनके इंस्टाग्राम यूजर्स की संख्या 642 K थी, अब 150 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। नीचे जानिये करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के इंस्टा फॉलोअर्स की संख्या कितनी बढ़ी...