Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी इलाके में एक 37 साल के बाइकर की मौत हो गई। बाइकर की बाइक डिवाइडर से टकरा गई और युवक बाइक से सीवेज के पानी से भरे गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राशिद खान के रूप में हुई है। मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि सोमवार को मृतक सड़क के गड्ढे में मिला था और उसके सिर पर गहरी चोट थी। 

दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस इलाके में युवक की मौत हुई है, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। शुरुआती जांच में पता चला है कि बाइक राइडर तेज रफ्तार में था और उसने अपना हेलमेट हाथ में पकड़ा था। उसने सीवेज के पानी से भरे गड्ढे से बचने के लिए ब्रेक लगाए लेकिन संतुलन नहीं बना पाया और पानी से भरे दूसरे गड्ढे में गिर गया। ये गड्ढा 6 इंच गहरा था और इससे बाइकर को चोट लगी और वो बेहोश हो गया। उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 के तहत लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। 

PWD और DMRC का ब्लेम गेम शुरू

वहीं इस घटना के बाद से PWD के एक अधिकारी ने बताया कि जिस सड़क पर ये हादसा हुआ है, वो DMRC के कब्जे में है। पीडब्ल्यूडी की तरफ से डीएमआरसी को कई बार सड़क मरम्मत के लिए पत्र लिखे जा चुके हैं। कुछ दिनों पहले पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों को निर्देश दिया गया था कि वे अपने हिस्से की सड़कों की मरम्मत कराएं।

वहीं इस मामले में डीएमआरसी के अधिकारी का कहना है कि सड़क का ये हिस्सा डीएमआरसी के हिस्से में नहीं आता है। उन्होंने कहा कि मामले की पुष्टि करने के बाद ही DMRC ने जांच कर इस बात की पुष्टि की है कि संबंधित इलाके में आने वाली सड़क डीएमआरसी क्षेत्र में नहीं आती।

ये भी पढ़ें: Delhi Metro Timing: यात्रियों के लिए जरूरी खबर, होली के दिन सुबह ठप रहेगी सेवा, जानें कब चलेगी पहली मेट्रो