BJP Sankalp Patra: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मंगलवार को अपने संकल्प पत्र का पार्ट 2 रिलीज कर दिया है। यह बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने जारी किया है। इस दौरान उन्होंने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार आने पर युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही दो बार की यात्रा और दो बार आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति भी की जाएगी। यह पीएम मोदी की गारंटी है।
केजी से लेकर पीजी तक के जरूरमंद छात्र-छात्राओं की शिक्षा फ्री
बीजेपी सांसद अनुराग ने ये भी ऐलान किया कि दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से लेकर पीजी तक की मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। वहीं तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अनुसूचित जाति (SC) के छात्र-छात्राओं को 'डॉ बीआर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना' के तहत हर महीने एक हजार रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
दिल्ली के घरेलू कामगारों के लिए किया 10 लाख रुपये तक के बीमे का ऐलान
इसके अलावा घरेलू कामगारों के लिए वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाएगा। उनके लिए 10 लाख रुपये का जीवन बीमा, 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव का प्रावधान किया जाएगा।
बीजेपी के संकल्प पत्र 2 के वादे
-दिल्ली के सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को केजी से लेकर पीजी तक फ्री शिक्षा दी जाएगी।
-AAP सरकार की ओर से दिल्ली में किए गए कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाते हुए SIT का गठन किया जाएगा।
-दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
-घरेलू कामगारों के लिए वेलफेयर बोर्ड, 10 रुपये लाख का जीवन बीमा, 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों के लिए स्कॉलरशीप और 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव दी जाएगी।
-ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाएगा। 10 लाख रुपये का जीवन बीमा दिया जाएगा। इसके अलावा 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और वाहन बीमा दिया जाएगा और उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी।
-SC के छात्र-छात्राओं को ‘डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना’ के तहत 1 हजार रुपये प्रति महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं में नहीं दिख रहा जोश!