Shiv Sena Eknath Shinde support BJP Delhi elections: दिल्ली विधानसभा चुनावों जहां एक तरफ इंडिया गठबंधन में आपसी तकरार देखने को मिला है, वहीं दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को शिवसेना का सक्रिय समर्थन मिलेगा। महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर यह घोषणा की। उन्होंने पार्टी की दिल्ली इकाई को निर्देश दिया है कि वे BJP के साथ मिलकर चुनाव प्रचार में पूरी तरह से भाग लें।
शिंदे बोले: हिंदुत्व की विचारधारा के मशालची हैं
अपने पत्र में एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना, बाल ठाकरे द्वारा स्थापित हिंदुत्व की विचारधारा की Torch bearer यानी मशाल लेकर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के गर्वित सदस्य हैं।
दिल्ली को चाहिए भ्रष्टाचार मुक्त और सक्षम सरकार
शिंदे ने यह भी कहा कि दिल्ली को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो भ्रष्टाचार मुक्त हो और जनता के लिए काम कर सके। उन्होंने विश्वास जताया कि BJP दिल्ली में ऐसी सरकार देने में सक्षम है। मंगलवार को दिल्ली BJP प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा को शिवसेना की ओर से समर्थन पत्र सौंपा गया। इस पत्र में BJP उम्मीदवारों को पूर्ण समर्थन देने की बात कही गई। शिंदे ने दिल्ली की शिवसेना इकाई को निर्देश दिया है कि वे BJP के चुनाव अभियान का हिस्सा बनें। बता दें कि शिवसेना में 2022 में बड़ा विभाजन हुआ था, जब एकनाथ शिंदे ने पार्टी के अधिकांश सांसदों और विधायकों के साथ अलग राह पकड़ ली। बाद में चुनाव आयोग ने शिंदे के गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी।
ये भी पढ़ें: बीजेपी का संकल्प पत्र देख भड़के केजरीवाल, बोले- ये दिल्ली में आते ही मुफ्त शिक्षा बंद कर देंगे, वोट मत देना
पहले भी लड़ा था चुनाव, पर नहीं मिली खास सफलता
शिवसेना ने पहले भी दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उसे उम्मीद के हिसाब से सफलता नहीं मिली। इस बार पार्टी ने वोटों के बंटवारे को रोकने और BJP के साथ गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए अपने उम्मीदवार न उतारने का फैसला लिया है। क्य शिवसेना और BJP के इस गठबंधन से दिल्ली विधानसभा चुनावों में बड़ा असर पड़ सकता है। अब देखना होगा कि यह समर्थन BJP को कितनी मजबूती दे सकती है।
ये भी पढ़ें: आतिशी ने किया सामाजिक कार्यों का महिमामंडन, संजय सिंह का BJP पर पलटवार