BJP Candidates: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। ऐसे में सभी प्रत्याशी अपनी संपत्ति और अपने ऊपर दर्ज मामलों का ब्यौरा चुनाव आयोग को दे चुके हैं। प्रक्रिया के अनुसार, अगर कोई ऐसा उम्मीदवार नामांकन करता है, जिसपर कोई आपराधिक मामला दर्ज हो या वो किसी मामले में दोषी हो, तो उसके बारे में जनता को जानकारी देनी होती है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पार्टी के नेताओं की क्राइम कुंडली लोगों के सामने पेश की है। भाजपा ने अपने 6 उम्मीदवारों का आपराधिक इतिहास आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।

लिस्ट में इन नेताओं का नाम शामिल

भाजपा ने पार्टी की छवि को पब्लिक के सामने पारदर्शी दिखाने के लिए ये कदम उठाया है और पार्टी ने लिस्ट जारी की है। इसमें संगम विहार से उम्मीदवार चंदन कुमार चौधरी, लक्ष्मी नगर से उम्मीदवार अभय कुमार वर्मा, पटेल नगर से उम्मीदवार राज कुमार आनंद, राजौरी गार्डन से उम्मीदवार सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, जंगपुरा से उम्मीदवार सरदार तरविंदर सिंह मारवाह और बदरपुर से उम्मीदवार नारायण दत्त शर्मा का नाम शामिल है। 

ये भी पढ़ें: भाजपा का संकल्प पत्र: दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की होगी जांच, केजरीवाल भड़के तो बीजेपी ने दिखाई तस्वीरें

किस पर कौन सा मामला दर्ज

संगम विहार से उम्मीदवार चंदन कुमार चौधरी पर SC-ST एक्ट के तहत जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने, आपराधिक धमकी देने और अवैध निर्माण के खिलाफ मामला दर्ज है। वहीं लक्ष्मी नगर से उम्मीदवार अभय कुमार वर्मा के खिलाफ शकरपुर में आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज है। पटेल नगर से उम्मीदवार राज कुमार आनंद सीमा शुल्क की चोरी और कस्टम ड्यूटी की गलत घोषणा करने का आरोप है और इस मामले में शिकायत दर्ज की गई थी।

राजौरी गार्डन से उम्मीदवार सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ मानहानि और अवैध तरीके से प्रोटेस्ट करने का आरोप है। जंगपुरा से उम्मीदवार सरदार तरविंदर सिंह मारवाह के खिलाफ पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। वहीं नारायण दत्त शर्मा पर पुलिस थाने में पब्लिक सर्वेंट को उसका काम न करने देने का आरोप लगाया गया है। 

जारी हो सकती है दूसरी लिस्ट

ऐसे में सवाल ये उठा कि क्या भारतीय जनता पार्टी की 68 लोगों की लिस्ट में से मात्र 6 लोग ही आपराधिक इतिहास रखते हैं या केवल इतने ही नेताओं का आपराधिक इतिहास चुनाव आयोग को बताया गया है। इसको लेकर कहा जा रहा है कि पार्टी ऐसे उम्मीदवारों को लेकर भी जल्द पार्टी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर की जाएगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली की सभी सीटों पर कौन किसे देगा टक्कर, चुनावी रण में भाजपा, आप और कांग्रेस के उम्मीदवार