Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के नेता क्राउड फंडिंग के जरिए पैसे इकट्ठे करके ईमानदारी से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। सीएम आतिशी मार्लेना की तरह ही सतेंद्र जैन ने भी क्राउड फंडिंग के लिए कैम्पेन चलाया। इस कैंपेन के जरिए सत्येंद्र जैन को भी 4 दिनों में चालीस लाख का जरूरी चंदा मिल गया। इस पर संजय सिंह ने कहा कि कि इससे साफ जाहिर होता है कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी पर कितना भरोसा करती है।
चार दिनों में मिले 40 लाख
संजय सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले सत्येंद्र जैन ने चुनाव लड़ने के लिए लोगों से अपील की थी कि सत्येंद्र जैन जनता के पैसों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें सहयोग करें। इसके लिए 40 लाख रुपयों की मांग की गई थी। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि चार दिनों के अंदर ही जनता के सहयोग से ये राशि मिल गई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का जब जन्म हुआ था, तब से लेकर अब तक हमने हमेशा ध्यान रखा है कि राजनीति में पारदर्शिता कायम रहे। आम आदमी पार्टी ने आम आदमी से चंदा लेकर चुनाव लड़ा और जीता और पिर आम आदमी के लिए ही काम भी किया। यही आप की खूबसूरती है और यही अरविंद केजरीवाल की खूबसूरती है।
VIDEO | Delhi: Here's what AAP leader Sanjay Singh (@SanjayAzadSln) said at a press conference:
— Press Trust of India (@PTI_News) January 18, 2025
"Since the formation of AAP, we have consistently worked towards transparency in politics. In every election, our candidates have won after collecting donations from the public are… pic.twitter.com/seuRCZmdGp
संजय सिंह ने बताया कि ये बेहद खुशी की बात है कि केवल 1105 लोगों ने ही 40 लाख चंदे की जरूरत को पूरा कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि 'देशभर में आप की राजनीति का ऐसे ही विस्तार हो और आम लोगों से चंदा लेकर चुनाव लड़ें और उनके लिए ही काम करें।' उन्होंने आगे कहा कि जो लोग पूंजीपतियों से चंदा लेते हैं, वो उनके लिए काम करते हैं।
सत्येंद्र जैन ने भी कहा शुक्रिया
इस समर्थन के लिए जनता और समर्थकों का आभार🙏
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 18, 2025
🔷 हमने चार दिन पहले चंदा देने की अपील की थी और आज सुबह ही ₹40 लाख जमा हो गए।
🔷 इस साथ और सहयोग के लिए मैं आप सभी का आभार प्रकट करता हूं।
🔷 हम ईमानदारी से चुनाव लड़ेंगे और जनता के लिए काम करेंगे।@SatyendarJain pic.twitter.com/oSsLwqyxUH
सत्येंद्र जैन ने दिल्ली की जनता और समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि चार दिन पहले 40 लाख रुपए का चंदा जमा करने की अपील की थी। आज सुबह ही ये चंदा जमा हो गया है। इस साथ और सहयोग के लिए आप सभी का आभार। हम ईमानदारी से चुनाव लड़ेंगे और जनता के लिए काम करेंगे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की सभी सीटों पर कौन किसे देगा टक्कर, चुनावी रण में भाजपा, आप और कांग्रेस के उम्मीदवार