Logo
Delhi Elections: आप नेता संजय सिंह और सतेंद्र जैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली चुनाव के लिए सतेंद्र जैन को क्राउड फंडिंग के जरिए 40 लाख रुपए मिल गए हैं। इसके लिए 1105 लोगों ने फंडिंग की। 

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के नेता क्राउड फंडिंग के जरिए पैसे इकट्ठे करके ईमानदारी से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। सीएम आतिशी मार्लेना की तरह ही सतेंद्र जैन ने भी क्राउड फंडिंग के लिए कैम्पेन चलाया। इस कैंपेन के जरिए सत्येंद्र जैन को भी 4 दिनों में चालीस लाख का जरूरी चंदा मिल गया। इस पर संजय सिंह ने कहा कि कि इससे साफ जाहिर होता है कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी पर कितना भरोसा करती है। 

चार दिनों में मिले 40 लाख

संजय सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले सत्येंद्र जैन ने चुनाव लड़ने के लिए लोगों से अपील की थी कि सत्येंद्र जैन जनता के पैसों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें सहयोग करें। इसके लिए 40 लाख रुपयों की मांग की गई थी। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि चार दिनों के अंदर ही जनता के सहयोग से ये राशि मिल गई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का जब जन्म हुआ था, तब से लेकर अब तक हमने हमेशा ध्यान रखा है कि राजनीति में पारदर्शिता कायम रहे। आम आदमी पार्टी ने आम आदमी से चंदा लेकर चुनाव लड़ा और जीता और पिर आम आदमी के लिए ही काम भी किया। यही आप की खूबसूरती है और यही अरविंद केजरीवाल की खूबसूरती है। 

संजय सिंह ने बताया कि ये बेहद खुशी की बात है कि  केवल 1105 लोगों ने ही 40 लाख चंदे की जरूरत को पूरा कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि 'देशभर में आप की राजनीति का ऐसे ही विस्तार हो और आम लोगों से चंदा लेकर चुनाव लड़ें और उनके लिए ही काम करें।' उन्होंने आगे कहा कि जो लोग पूंजीपतियों से चंदा लेते हैं, वो उनके लिए काम करते हैं। 

सत्येंद्र जैन ने भी कहा शुक्रिया

सत्येंद्र जैन ने दिल्ली की जनता और समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि चार दिन पहले 40 लाख रुपए का चंदा जमा करने की अपील की थी। आज सुबह ही ये चंदा जमा हो गया है। इस साथ और सहयोग के लिए आप सभी का आभार। हम ईमानदारी से चुनाव लड़ेंगे और जनता के लिए काम करेंगे।  

ये भी पढ़ें: दिल्ली की सभी सीटों पर कौन किसे देगा टक्कर, चुनावी रण में भाजपा, आप और कांग्रेस के उम्मीदवार

5379487