Logo
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने AAP सरकार पर निशाना साधते हुए पराली और पटाखों पर सवाल उठाए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को "टॉक्सिक गैस चैंबर" भी कहा।

Shahzad Poonawala: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जबसे दिल्ली में AAP की सरकार आई है, तब से राष्ट्रीय राजधानी "टॉक्सिक गैस चैंबर" में बदल चुकी है।

स्टबल बर्निंग और बायो-डीकंपोजर्स पर खामोशी

पूनावाला ने कहा कि हालिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार पंजाब में पराली जलाने और बायो-डीकंपोजर का मुद्दा उठाने की बजाय यूपी और हरियाणा को दोष देती है। पूनावाला ने यह भी कहा, "वे हिंदुओं पर दिवाली के पटाखों के लिए आरोप लगाते हैं, लेकिन दिवाली तो कब की गुजर चुकी है, फिर अभी भी प्रदूषण क्यों बढ़ रहा है?"

यमुना की सफाई पर भी उठाए सवाल

पूनावाला ने यमुना की हालत पर भी सवाल खड़े किए और AAP सरकार की तरफ से किए गए 2025 तक यमुना की सफाई के वादे को चुनौती दी। उन्होंने कहा, "यमुना की स्थिति वही है, जबकि इसे साफ करने के लिए 7000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। क्या वे लोग जो यमुना में डुबकी लगाने का वादा कर रहे थे, अब अपने वादे पर कायम रहेंगे?"

दिल्ली में प्रदूषण के कारण बढ़े स्वास्थ्य समस्याएं

आपको बता दें, दिल्ली के अस्पतालों में डॉक्टरों का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण की वजह से ऐसे लोग भी सांस की समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जिन्हें पहले कोई बीमारी नहीं थी। अपोलो अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. निखिल मोदी ने बताया कि हाल के दिनों में बिना किसी पुरानी सांस की बीमारी वाले लोग भी अब छींकना, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याओं के साथ आ रहे हैं।

बच्चों पर प्रदूषण का गहरा असर

डॉ. मोदी ने कहा, "पिछले कुछ सालों में हमने देखा है कि प्रदूषण के स्तर बढ़ने पर सरकार स्कूलों को बंद करने का कदम उठाती है, क्योंकि बच्चे कमजोर वर्ग में आते हैं। नौजवान मास्क पहन सकते हैं और अपना बचाव कर सकते हैं, लेकिन बच्चों के लिए यह मुश्किल है। उनके फेफड़े अभी विकसित हो रहे हैं, जिससे प्रदूषण का उन पर अधिक हानिकारक प्रभाव पड़ता है।"

प्रदूषण से निपटने के लिए मिल करें काम

इसी मामले में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी उत्तर भारतीय राज्यों से संयुक्त प्रयास का आह्वान किया है। उन्होंने भाजपा सरकारों पर प्रदूषण के मुद्दे पर "राजनीति" करने का आरोप लगाया और कहा कि इसे कम करने के लिए मिलकर काम करना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर किया प्रहार, बोले- बीजेपी की जीत ने कांग्रेस के झूठे दृष्टिकोण को किया ध्वस्त

5379487