Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा पर अपने विधायकों को खरीदने का आरोप लगाकर रायता फैला दिया है। कल विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं और इससे पहले ही अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के साथ ही उनके कई नेताओं ने भाजपा पर 15-15 करोड़ रुपए और मंत्री पद देने के लिए फोन करने का आरोप लगाया है। इसके बाद भाजपा ने एलजी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की, तो अरविंद केजरीवाल ने सभी 70 विधायकों को अपने घर पर बुलाकर बैठक की। हालांकि इस बैठक में आम आदमी पार्टी के दो नेता शामिल नहीं हुए।
70 विधायकों की बैठक में नहीं पहुंचे ये दो नेता
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने चुनाव परिणाम से अपने घर पर सभी 70 विधायकों को बुलाया। इस दौरान सौरभ भारद्वाज और राखी बिड़ला बैठक में नहीं पहुंचीं। कहा जा रहा है कि सौरभ भारद्वाज किसी काम से दिल्ली से बाहर हैं और राखी बिड़ला किसी जरूरी काम के कारण बैठक में नहीं पहुंच सकीं।
ये भी पढ़ें: केजरीवाल पर मुसीबत का साया: विधायक खरीदने के आरोप पर जंग शुरू, एलजी के आदेश पर आवास पहुंची ACB टीम
वीके सक्सेना से भाजपा ने की जांच की मांग
वहीं भाजपा ने एलजी वीके सक्सेना को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा गया कि 'आम आदमी पार्टी के नेता बिना किसी सबूत के भाजपा पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं और इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं एलजी ने भाजपा नेताओं की मांग पर एसीबी की टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद एसीबी की टीम पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर पर पहुंच गई।'
भाजपा की शिकायत कराने एसीबी कार्यालय पहुंचे संजय सिंह
वहीं इस मामले को लेकर संजय सिंह भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने एसीबी कार्यालय पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि भाजपा खरीद-फरोख्त में लिप्त है और उन्होंने हमारे विधायकों और मंत्रियों को 15-15 करोड़ रुपये की पेशकश की है। इसको लेकर मैं भाजपा की शिकायत कराने आया हूं।
क्या बोले लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नासियार
इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नासियार का कहना है कि एसीबी की टीम पूछताछ के लिए आई है। पिछले आधे घंटे से एसीबी की टीम यहां बैठी है लेकिन आश्चर्यजनक बात ये है कि एसीबी टीम के पास कोई कागजात या निर्देश नहीं है। वे लगातार किसी से कॉल पर बात कर रहे हैं। हमने इनसे नोटिस मांगा, तो कह रहे हैं कि इनके पास कोई नोटिस नहीं है। यह राजनीतिक नाटक रचने की भाजपा की साजिश है और जल्द ही इसका पर्दाफाश हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: Delhi Exit Polls: एग्जिट पोल देख निराश हुए संदीप दीक्षित, बोले- आम आदमी पार्टी की स्थिति इतनी खराब नहीं