BSP Candidate For Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को अपने 69 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। हालांकि, बीएसपी ने बाबरपुर विधानसभा से अपना कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। आइए जानते हैं कि BSP ने किस विधानसभा सीट से किस नेता को टिकट दिया है। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी: महिलाओं, गरीबों, बुजुर्गों और झुग्गीवासियों के लिए कई बड़े ऐलान, जानें किसे क्या मिलेगा?

दरअसल, बीएसपी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से वीरेंद्र को टिकट दिया है। वह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। बीएसपी ने नरेला से विरेंद्र खत्री, बुराड़ी गंगाराम, तिमारपुर सुरेंद्र पाल जाटव, आदर्श नगर अब्दुल जब्बार, बादली से रविंद्र कुमार, रिठाला से नियाज खान, बवाना (SC) हीरालाल, मुंडका सुमनलता सेरावत, किराड़ी से जुगवीर सिंह, सुलतानपुर माजरा (SC) कुलवंत राणा, नांगलोई से मुकेश, मंगोलपुर (SC) मुकेश गौतम, रोहिणी से हरशद चड्डा, शालीमारबाग से श्याम कुमार शर्मा, शकुर बस्ती से विजय कुमार, त्रिनगर से डा. पवन कुमार गर्ग, वजीरपुर से हीरालाल, मॉडल टाउन से चुन्नी लाल और सदर विधानसभा सीट से शैल कुमारी को टिकट दिया है। 

ये भी पढ़ें- BJP Sankalp Patra Controversy: बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर छिड़ी बहस, गर्भवती महिलाओं को 30 हजार रुपए देने पर विवाद 

वहीं चांदनी चौक से कालीचरण, मटिया महल से तेजराम, बल्लीमारान सोनू कुमार, करोल बाग (SC) रंणजीत कुमार गंगवाल, पटेलनगर (SC) रामअवतार भारती, मोतीनगर से अविनाश गुप्ता, मादीपुर (SC) से रुप सिंह अहिरवार, राजौरीगार्डन से शशीप्रभा, हरीनगर से बिंदु कुमार, तिलकनगर से अशोक कुमार गौतम, जनकपुरी से रवि प्रताप राव, विकासपुरी से कृष्ण ठाकुर को उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा उत्तमनगर से मनीराम, मटियाला से रोहित इंदौरा, पालम से गीता, दिल्ली कैंट से नमित गौतम, राजेंद्र नगर से शिव प्रसाद वर्मा, जंगपुरा से रविंद्र कुमार पर दांव खेला है।