Logo
दिल्ली में अब वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ने वाली है। वाहन चालक अगर बिना पीयूसी (PUC) के पेट्रोल पंप पर गए तो उन्हें 10 हजार तक का चालान भरना पड़ सकता है।

Puc Challan: दिल्ली में अब वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ने वाली है। वाहन चालक अगर बिना पीयूसी (PUC) के पेट्रोल पंप पर गए तो उन्हें 10 हजार तक का चालान भरना पड़ सकता है। इसके लिए दिल्ली सरकार की ओर से 100 पेट्रोल पंपों पर पीयूसी जांच के लिए कैमरे लगाने और सॉफ्टवेयर तैयार कराया जाएगा। इसके लिए एक निजी कंपनी को टेंडर आवंटित किया गया है। ये कंपनी 15 दिन के भीतर अपनी सर्विस शुरू कर देगी।

जानकारी के मुताबिक, परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक निजी कंपनी को 15 दिन के अंदर कम से कम 25 पेट्रोल पंपों पर पीयूसी जांच के लिए सिस्टम तैयार करके देने के निर्देश दिए है। इसके बाद 100 पेट्रोल पंपों पर पीयूसीसी जांच का सिस्टम लगाने का काम पूरा किया जाएगा। ऐसे में अगर वाहन चालक बिना पीयूसी के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल लेने आएंगे तो उनका 10 हजार का चालान कटना तय है। इस प्रोजेक्ट पर दिल्ली सरकार छह करोड़ रुपये खर्च करेगी।

दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत पेट्रोल पंपों पर आने वाले वाहनों में वैध पीयूसीसी नहीं होने पर उन्हें प्रदूषण जांच के लिए कुछ घंटों की मोहलत भी दी जाएगी अगर वह इसके बाद भी पीयूसी नहीं बनवाते हैं तो ऑटोमेटिक ही उनका 10 हजार रुपये का ई-चालान कट जाएगा। इसकी सूचना वाहन मालिक को SMS के माध्यम से भेज दी जाएगी।

 

5379487