Online Fraud: नॉर्थ दिल्ली पुलिस ने नौकरी दिलाने के बहाने ठगी करने वाले एक रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में चार युवतियों समेत छह लोगों को पकड़ा। आरोपी कॉल सेंटर की आढ़ में लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। इनके पास 10 मोबाइल, एक लैपटॉप, दो एटीएम कार्ड, नकली पैन कार्ड आदि सामान जब्त हुआ है। दो मुख्य आरोपियों के नाम कमालपुर बुराड़ी निवासी मोहित कुमार और बागपत यूपी निवासी पुनीत कुमार है।
चार युवतियों समेत छह गिरफ्तार
डीसीपी मनोज कुमार मीणा के अनुसार, 15 मार्च को इस कॉल सेंटर के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने कमालपुर बुराड़ी इलाके में एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर रेड कर दोनों मुख्य आरोपियों और चार लड़कियों को पकड़ा।
नौकरी दिलाने के नाम पर लगाया चूना
पूछताछ में पता चला कि इन्होंने नौकरी डॉट कॉम के माध्यम से एचडीएफसी बैंक में नौकरी का वादा करके कई लोगों को कॉल कर चूना लगाया। मोहित कुमार गरीब लोगों से नाम फर्जी खाते, एटीएम और फर्जी सिम कार्ड प्राप्त करता था। इसके बाद पुलिस ने बुराड़ी थाने में धोखाधड़ी सम्बंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
दोनों मुख्य आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पहले भी ऐसे अवैध कॉल सेंटरों के लिए काम किया था और अनुभव प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपना खुद का कॉल सेंटर स्थापित किया। नौकरी के पंजीकरण आदि के लिए रकम उगाही जाती थी। इन्होंने लोगों को ठगने के लिए कुल 91 अलग-अलग सिम कार्ड का इस्तेमाल किया था।