दिल्ली की सीएम आतिशी ने शुक्रवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज पूरी दिल्ली गाली-गलौच वाली बीजेपी पार्टी से एक ही सवाल पूछ रही है कि उसका सीएम चेहरा कौन है।

दरअसल, आतिशी ने कहा आज हर गली मोहल्लों में इस बात की चर्चा हो रही है कि आम आदमी पार्टी ने तो अपने सीएम चेहरे को घोषित कर दिया।दिल्ली के लोग जानते हैं कि अगर AAP को वोट देंगे तो अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं भाजपा का सीएम चेहरा कौन होगा। अभी किसी को भी इसके बारे में जानकारी नहीं है। इसलिए आतिशी ने ये भी दावा किया कि विश्वसनीय सूत्रों से ये पता चला है कि 'गली-गलोच' वाली पार्टी (बीजेपी) ने तय किया है कि उसका मुख्यमंत्री चेहरा वो नेता होगा जो सबसे ज्यादा गाली देता है और वो नेता रमेश बिधूड़ी है। 

ये भी पढ़ें- वृंदावन: प्रेमानंद महाराज से मिले अनुष्का-विराट; भक्ति और जीत-हार पर मिली शानदार सीख, देखें Video

बीजेपी दो से तीन दिन में करेगी सीएम चेहरे का ऐलान

आतिशी ने ये भी कहा कि आज बीजीपी को कौर कमेटी की बैठक है। जिसमें उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे और कल तक उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। इसके 2 से 3 दिन में गाली-गलौच पार्टी सीएम चेहरे का ऐलान कर दिया जाएगा और रमेश बिधूड़ी ही बीजेपी का सीएम चेहरा होंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने कमल का बटन दबाया तो मुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें रमेश बिधुड़ी मिलेंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि, बीजेपी में जो सबसे ज्यादा भद्दी बातें करता है और गाली देता है वो ही सबसे ज्यादा और सबसे तेजी से आगे बढ़ता है। 

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल का BJP पर हमला: प्रवेश वर्मा बांट रहे चादर, क्या चुनाव आयोग भी भाजपा के सामने बेबस है?