दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक तरफ जहां राजधानी की सड़कों पर उतरकर समस्याओं का जायजा ले रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं से भी मिल रही हैं। मंगलवार को उन्होंने होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उनकी भेंट पार्टी कार्यकर्ताओं से भी हुईं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएम रेखा गुप्ता के साथ एक के बाद एक फोटो खिंचवाना शुरू कर दिया। शुरु में सीएम ने फोटो खिंचवाई, लेकिन इसके बाद जो बयान दिया, उस पर सभी हंसने को मजबूर हो गए।

सीएम रेखा गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि जब मैं निगम पार्षद बनकर आई थी तो हर दिन फोन आते थे। कोई पूछता था कि हमारे यहां आपके लिए लंच की व्यवस्था की है, कोई पूछता था कि प्लीज डिनर के लिए आ जाइयेगा। तब कहती थी कि नहीं भाई, कितना खाऊंगी। खाना पीना ज्यादा नहीं हो पाता है।

उन्होंने कहा कि छह महीने से जब से चुनाव प्रचार में व्यस्त थी, तब से पराठे तक नहीं खाए। अभी भी कोई खाने के लिए नहीं पूछता है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से मजाकिया अंदाज में कहा कि यार, आप ही पराठे खिला दो। उनकी यह बात सुनकर सभी कार्यकर्ता ताली बजाने लगे।

ये भी पढ़ें : मुरथल का खाना खाकर लखपति बनें: 'एक पराठा 15 मिनट में खा लिया तो इनाम में मिलेंगे एक लाख रुपये', जानिये कौन दे रहा ऑफर

मेरी हिम्मत भी देखो- सीएम रेखा गुप्ता

सीएम रेखा गुप्ता ने एक घटना भी साझा की। उन्होंने कहा कि मुझे गृह मंत्री जी से मिलना था, लेकिन मैंने उस कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थता जताई। कारण यह था कि मुझे जिस वक्त गृह मंत्री जी से मिलना था, उसी वक्त अपने क्षेत्र में कार्यकर्ता धन्यवाद कार्यक्रम में शामिल होना था। इस कारण से मैंने बताया कि मैं नहीं आ पाउंगी। उन्होंने कहा कि आप सोचिये कि मैंने गृह मंत्री जी को मना कर दिया, तो मेरी हिम्मत की दाद देनी चाहिए। उनकी इस लाइन पर तालियां बजने लगी और सभी लोग हंसने लगे। 

दिल्ली को विकास की राह पर लेकर जाएंगे

इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी ने दिल्ली को विकसित बनाने का विजन दिया है। हम दिल्ली को विकसित बनाने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। साथ ही, उन्होंने बीजेपी द्वारा किए हर वादे को भी पूरा करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि इस मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं से मिलना उत्साहजनक है। उन्होंने सभी को होली का बधाई संदेश भी दिया।

ये भी पढ़ें : यमुना में क्रूज का मजा ले सकेंगे लोग: फेरी सेवा शुरू करने के MoU पर हुआ साइन, 6 महीने में होगी शुरू

आप लगातार कर रही हमला 

भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से आम आदमी पार्टी लगातार हमला बोल रही है। आम आदमी पार्टी ने पहले 2500 रुपये की महिला सम्मान निधि को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था, वहीं अब होली पर फ्री सिलेंडर को लेकर घेरा है। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत तमाम नेता आरोप लगा रहे हैं कि पीएम मोदी ने हर त्योहार पर फ्री सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन अब होली में दो दिन बचे हैं, लेकिन यह वादा पूरा नहीं हुआ है।