Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही जनता के हित में फैसलों का दौर शुरू हो चुका है। एक तरफ दिल्ली को क्राइम फ्री बनाने के लिए प्लान तैयार किया गया है। वहीं दूसरी ओर आमलोगों को राहत देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली कंस्ट्रक्शन वर्क को लेकर निर्देश दिया है।  

बता दें कि दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्‍ली के गृह मंत्री आशीष सूद के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान दिल्‍ली में लॉ एंड ऑर्डर सिचुएशन को लेकर चर्चा की गई। दिल्ली को क्राइम फ्री बनाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। वहीं इस दौरान अमित शाह ने दिल्ली में कंस्‍ट्रक्‍शन वर्क को लेकर भी बड़ा फैसला लिया। 

ये भी पढ़ें: 'आप' ने दिल्ली को दोनों हाथों से लूटा: सीसीटीवी कैमरा घोटाला आया सामने, प्रवेश वर्मा ने दिए जांच के आदेश

दिल्‍ली में कंस्‍ट्रक्‍शन वर्क को लेकर निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्‍ली में कंस्‍ट्रक्‍शन वर्क को लेकर निर्देश दिया है कि अब दिल्ली वालों को घर बनाने के लिए दिल्ली पुलिस से परमिशन नहीं लेनी होगी। बता दें कि दिल्‍लीवालों को घर बनाने के लिए कई तरह की औपचारिकताओं को पूरा करना पड़ता है, जिनमें से एक पुलिस से परमिशन लेना भी है। घर बनाने के लिए दिल्ली पुलिस से परमिशन लेना जरूरी है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये प्रावधान रखा गया था। वहीं अब इस प्रावधान को समाप्त करने का फैसला लिया गया है। इससे बड़ी संख्या में दिल्ली के लोगों को फायदा होगा। 

यमुना की सफाई को लेकर जल्द होगी बैठक

वहीं दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हुई बैठक के बाद कहा जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह जल्द सीएम रेखा गुप्ता और दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा से मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान यमुना सफाई को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया जा सकता है और यमुना रिवर फ्रंट बनाने को लेकर चर्चा की जा सकती है। हालांकि अभी तक बैठक का समय तय नहीं हुआ है। 

ये भी पढ़ें: मोहल्ला क्लीनिक से सरकारी अस्पताल तक, हर जगह बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी; जानें कैग रिपोर्ट के बड़े खुलासे