Sobha Yatra In Delhi: आज रामनवमी के अवसर पर दिल्ली के इलाकों में शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ख्याला इलाके में निकाली गई रामनवमी की शोभा यात्रा में शामिल हुई। इसके लिए वह ख्याला के लक्ष्मी नारायण मंदिर में पहुंची। उनके साथ दिल्ली के मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद रहे। इस शोभा यात्रा के दौरान भक्तों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई। वहीं, सीएम रेखा गुप्ता ने भक्तों को संबोधित करते हुए लोगों में उत्साह भर दिया। साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लिया।
Delhi: CM Rekha Gupta says, "The occasion of Ram Navami is a very significant one. Last year, the grand inauguration of Lord Shri Ram’s temple took place. It fulfilled the heartfelt wishes of millions of people, thanks to our Prime Minister Narendra Modi. Here in Delhi, you all… pic.twitter.com/U1YTARUisB
— IANS (@ians_india) April 6, 2025
वनवास खत्म होने में लगे 27 साल
सीएम रेखा गुप्ता ने यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता का वनवास खत्म काफी लंबा समय लगा गया। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री रामचंद्र का वनवास खत्म होने में 14 साल लगे थे, लेकिन दिल्ली के लोगों वनवास खत्म होने नें 27 लग गए। इस दौरान उन्होंने 'आप' पर भी तीखा प्रहार किया। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इन 27 सालों में बहुत सी बुराइयों ने दिल्ली में अपना कब्जा कर लिया। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि हर जगह एक लंका और हर व्यक्ति रावण की तरह दिखता था।
'आज से एक 'लक्ष्मण रेखा' खींची जाएगी'
यात्रा को संबोधित करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में अभी कर तुष्टिकरण की राजनीति होती थी, लेकिन आज से एक 'लक्ष्मण रेखा' खींची जाएगी। इसके बाद अब कोई तुष्टिकरण की राजनीति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब सिर्फ संतुष्टिकरण की राजनीति होगी। साथ ही सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता ने सभी ने एक नया अध्याय शुरू किया है। अब बीजेपी की सरकार राम राज्य की कल्पना को पूरा करने की दिशा में काम करेगी।
Delhi: CM Rekha Gupta says, "...I promise you — the politics of appeasement that existed in Delhi until now, from today, a 'Lakshman Rekha' will be drawn. There will be no more appeasement politics. Now, it will be politics of 'Santushtikaran', not 'Tushtikaran'..." pic.twitter.com/ljGsvLUr8Y
— IANS (@ians_india) April 6, 2025
ये भी पढ़ें: आप ने किया बीजेपी पर वार: अनिल झा ने दिल्ली के बच्चों का हक मारने का लगाया आरोप, बोले 'ये ठीक नहीं'