Delhi Politics: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जलभराव में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई है, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया को मिली जमानत के जश्न में डूबी है। शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी उन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत से कोई लेना देना नहीं है। यही कारण है कि जेल से बाहर आने के बाद सिसोदिया ने भी जेल से बाहर आने के बाद एक बार भी इस मासूमों की मौत पर कुछ नहीं बोला।

सिसोदिया अभी तक बाइज्जत बरी नहीं हुए- देवेंद्र यादव

कांग्रेस नेता ने कहा कि सिसोदिया ने राजनीतिक भाषण खूब दिए गए हैं। भ्रष्टाचार के आंकठ में डूबी आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के मामले में दोषी मनीष सिसोदिया को मिली जमानत कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है। कोर्ट ने उन्हें पूरी तरह निर्दोष घोषित करने का कोई आदेश नहीं दिया है। बावजूद आप पार्टी ऐसे जश्न मना रही है, जैसे कोर्ट ने उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया हो। उन्होंने कहा कि न्यायिक व्यवस्था में भ्रष्टाचारियों को दोषी साबित करने हेतु कानून अपना काम करता है। कांग्रेस पार्टी न्यायालय के आदेश का सम्मान और न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास रखती है।

'जेल से बाहर आकर जंग नहीं जीता है'

यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया की जमानत के बाद वापसी को इवेंट बनाकर इस तरह पेश कर रही है जैसे वो कोई जंग जीतकर जेल से बाहर आएं हो और भाजपा लगातार अपने परम्परागत बदले की राजनीति में व्यस्त है। दोनों सत्तासीन पार्टियों ने दिल्ली की जनता समस्याओं पर पूरी चुप्पी साधी हुई है। जलभराव, खस्ताहाल सड़कों में गड्डे, ट्रैफिक जाम, नालियां, गलियां सब कुछ अस्त व्यस्त हो रहा है। यादव ने कहा कि एक बार फिर जलभराव से दो बच्चों की मौत हो गई, घटनाएं और दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है।

'दिल्ली की परेशानी भूल गए हैं सिसोदिया'

दिल्ली के लोगों की परेशानी कम होने की बजाए लगातार बढ़ती जा रही है, नालों में गाद के साथ-साथ राजधानी की सीवर व्यवस्था भी भारी बारिश से जाम होने से सड़कें, गलियां जलभराव से तालाब में तबदील हो गई है। रिहाई के बाद मनीष सिसोदिया दिल्ली की शिक्षा, स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्था की बात कर रहे हैं, शायद 17 महीनों में वो भूल गए है कि दिल्ली की सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पूरी ध्वस्त हो चुकी है।

अनुबंधित और गेस्ट टीचरों के भरोसे चल रही स्कूल

दिल्ली के स्कूल अनुबंधित और गेस्ट टीचरों के भरोसे चल रही है, स्वास्थ्य क्षेत्र के अस्पताल कांट्रेक्ट के अंतर्गत डॉक्टर, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ पर निर्भर है और दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठेकेदारी पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि क्या जेल से बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया जलभराव, करंट और नालों में डूब कर अब तक मरे 21 दिल्ली के लोगों की जिम्मेदारी लेकर लगातार हो रही घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दिलवा पाऐंगे।

ये भी पढ़ें:- Delhi News: प्रेम नगर इलाके में हुआ बड़ा हादसा, झील में डूबने से 2 बच्चों की मौत, जानें पूरा मामला