Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी हो गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस से पांच बार विधायक रहे चौधरी मतीन अहमद (Chaudhary Mateen Ahmed) ने रविवार को पार्टी को अलविदा कह दिया है और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

दरअसल, चौधरी मतीन अहमद सीलमपुर से पांच बार विधायक रह चुके हैं। यह इलाका मुस्लिम बहुल है और इसमें मतीन का काफी दबदबा है। रविवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल मतीन के घर पहुंचे और उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल किया। इस दौरान आप सरकार के मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद रहे।

चौधरी मतीन अहमद का आगामी चुनाव में टिकट हुआ पक्का

अरविंद केजरीवाल खुद चौधरी मतीन अहमद के घर गए। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि आगामी विधानसभा चुनाव में चौधरी मतिन अहमद का टिकट पक्का है। हालांकि, इस मौके पर सीलमपुर के मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान और सीलमपुर की पार्षद हज्जन शकीला नहीं पहुंचीं। जिससे यह साफ हो गया है कि मतीन के आप ज्वाइन करने से स्थानीय नेताओं में नाराजगी है। 

मतीन के बेटे भी हुए थे आम में शामिल 

इससे पहले दीवाली के मौके पर मतीन के बेटे और कांग्रेस बाबरपुर जिलाध्यक्ष चौधरी जुबेर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। इसके अलावा कई कांग्रेस नेताओं ने आप का दामन थामा था। ऐसे में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सीलमपुर विधानसभा सीट पर मजबूत होते हुए नजर आ रही है। 

अगले साल होने है दिल्ली में विधानसभा चुनाव 

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर अगले साल फरवरी में चुनाव होने है। हालांकि, अभी चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान नहीं किया है। आगामी चुनाव से कई महीनों पहले सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। जहां अरविंद केजरीवाल पदयात्रा निकाल रहे है। वहीं कांग्रेस आम आदमी पार्टी और बीजेपी के खिलाफ 'दिल्ली न्याय यात्रा' निकाल रही है।