Gurugram News: अगर आप दिल्ली से गुरुग्राम के बीच सफर करते है तो यह खबर आपके लिए है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के मुताबिक, गुरुग्राम में दौलताबाद चौक डेढ़ महीने यानी 18 मार्च से 30 अप्रैल तक यातायात के लिए बंद रहेगा। इसके कारण द्वारका एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिय यात्रियों को सलाह दी गई है कि आप अपनी यात्रा में अतिरिक्त समय लेकर चलें ताकि आपको देरी न हो।
एनएचएआई ने इस वजह से किया बंद
एनएचएआई ने बताया कि दौलताबाद चौक पर एलिवेटेड सर्विस रोड से दिल्ली की ओर जाने वाला प्रवेश मार्ग 18 मार्च से 30 अप्रैल तक एक्सपेंशन जॉइंट रिप्लेसमेंट कार्य के लिए बंद रहेगा। इसके चलते द्वारका एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को यातायात ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है। एनएचएआई के अधिकारियों ने धनकोट और बसई से दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को सर्विस रोड का उपयोग करने और बिजवासन टोल प्लाजा के बाद मेन कैरिजवे पर आने की सलाह दी है। हालांकि, अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया कि एक्सप्रेसवे पर अन्य सभी यातायात की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
स्थानीय लोगों और रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की बढ़ी चिंता
एनएचएआई की इस घोषणा ने स्थानीय लोगों और रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि इससे पीक ऑवर्स के दौरान भारी जाम लगेगा। अधिकारियों को असुविधा से बचाने के लिए वैकल्पिक मार्ग की योजना बनानी चाहिए थी। यात्री एनएचएआई से अपील कर रहे हैं कि बंद की अवधि के दौरान असुविधा को कम करने के लिए बेहतर यातायात प्रबंधन समाधान लागू किए जाएं। अधिकारियों ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि क्या अतिरिक्त उपाय, जैसे कि डायवर्जन या अस्थायी सड़क चौड़ीकरण किए जाएंगे?