DDA Bamboo Park: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पहला बांस-थीम वाला पार्क 'बांसरा' का दौरा किया। उनके साथ कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे। सीएम ने इस पार्क की सराहना करते हुए दिल्ली विकास प्राधिकरण को इस अनूठी परियोजना के लिए बधाई दी। DDA ने कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन वेस्ट साइट को एक खूबसूरत हरे-भरे बांस के पार्क में तब्दील कर दिया है। ये पहल केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा के लिए ही नहीं बल्कि हरियाली और स्वच्छता की तरफ ले जाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। 

कभी कचरे का ढेर हुआ करता था बांसरा

डीडीए ने बताया कि बांसरा पार्क कभी कचरे का ढेर हुआ करता था। यहां पर निर्माण और ध्वस्तीकरण से निकला मलबा जमा रहता था। अब ये जगह खूबसूरत पेड़ और हरियाली से भर गई है। सीएम रेखा गुप्ता ने इस जगह का दौरा किया। साथ ही यहां के शांत वातावरण और बांस के पेड़ों से बनी प्राकृतिक सुंदरता की सराहना की। सीएम ने कहा कि ये परिवर्तन साबित करता है कि सही सोच और ठोस प्रयासों से किसी भी जगह को सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: अब यात्रियों को ही नहीं सामान भी ढोएगी दिल्ली मेट्रो: स्पेन से सीख लेकर DMRC जल्द शुरू करेगी कार्गो सर्विस, MOU साइन

'बांसरा' एक मॉडल प्रोजेक्ट

सीएम रेखा गुप्ता  बांसरा के दौरे के दौरान दिल्ली में अधिक हरित क्षेत्रों को विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। सीएम ने कि शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए और प्रदूषण को कम करने के लिए इसी तरह से कई और पार्क विकसित किए जाने की आवश्यकता है। सीएम के अनुसार, 'बांसरा' एक मॉडल प्रोजेक्ट है, जिससे प्रेरणा लेकर दूसरे शहरी क्षेत्रों में हरित पहल की जा सकती है। सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार सतत विकास 'सस्टेनेबल डेवेलपमेंट' और पर्यावरण हितैषी योजनाओं पर काम कर रही है। 

कचरे से बांसरा में रूपांतरण एक प्रेरणादायक उदाहरण

बता दें कि बांस के पेड़ केवल अच्छी ऑक्सीजन की स्रोत ही नहीं, बल्कि कार्बन डाइऑक्साइड को भी अवशोषित करते हैं। इससे वायु गुणवत्ता में सुधार होता है और ऐसे में बांसरा जैसे पार्क दिल्ली के पर्यावरण में सुधार का अच्छा ऑप्शन है। सीएम ने दिल्लीवासियों से दिल्ली को हरित बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए छोटे-छोटे कदम उठाने की आवश्यकता है। इसी तरह के प्रयास से आने वाले कुछ ही सालों में दिल्ली स्वच्छ, हरित और प्रदूषण मुक्त बन जाएगी। कचरे से पार्क बना ये बांसरा एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि सही सोच और सही समर्पण से किसी भी जगह को प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यावरण संतुलन के लिए बेहतर बनाया जा सकता है।  

ये भी पढ़ें: 168 साल पुराने अंग्रेजों के जमाने को कहा जाएगा बाय: यमुना ब्रिज लेगा उसकी जगह, दिल्ली-गाजियाबाद के बीच...