DDA invites for tulip sale: दिल्ली में बसंत का आगमन हो चुका है, और इसी के साथ ट्यूलिप फूलों का मौसम भी आ गया है। आमतौर पर ट्यूलिप का नाम सुनते ही कश्मीर की खूबसूरत वादियों का ख्याल आता है, लेकिन अब दिल्लीवासी भी इस मनमोहक फूल की खूबसूरती को अपने घरों और बगीचों में ला सकते हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने इस खास मौके पर शहरवासियों को अपनी नर्सरियों से ट्यूलिप खरीदने का आमंत्रण दिया है।
DDA की नर्सरियों में उपलब्ध हैं छह रंगों के ट्यूलिप
DDA के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस बार ट्यूलिप छह अलग-अलग मनमोहक रंगों में उपलब्ध हैं। प्राधिकरण ने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में स्थित अपनी नर्सरियों में इन पौधों को बिक्री के लिए रखा है। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में ट्यूलिप का मौसम आ गया है, और लोग अब इस खूबसूरत फूल को अपने घरों में लगा सकते हैं। DDA सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को आमंत्रित कर रहा है, ताकि वे हमारी नर्सरियों से अपने पसंदीदा रंग का ट्यूलिप खरीद सकें।
DDA की इन 9 नर्सरियों में मिलेंगे ट्यूलिप के पौधे
DDA ने शहरभर में फैली अपनी 9 प्रमुख नर्सरियों में ट्यूलिप की बिक्री शुरू कर दी है, जहां लोग अपनी पसंद के ट्यूलिप पौधे खरीद सकते हैं। ट्यूलिप खरीदने के इच्छुक लोग वसंत उद्यान, वसंत विहार, असिता ईस्ट, आईटीओ, बांसेरा, सराय काले खां, शिवाजी मार्ग नर्सरी, महरौली पुरातत्व पार्क नर्सरी, यमुना वाटिका, राजघाट, कोरोनेशन पार्क नर्सरी, स्वर्ण जयंती पार्क, रोहिणी, और आनंदिता नर्सरी, विजय घाट से अपने घर और बगीचे के लिए खूबसूरत ट्यूलिप के पौधे प्राप्त कर सकते हैं।
दिल्ली में कई जगहों पर भी खिलते हैं ट्यूलिप
दिल्ली में ट्यूलिप की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। हर साल बसंत ऋतु में शहर के कई हिस्सों में ये खूबसूरत फूल खिलते हैं, जिन्हें देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। दिल्ली के ये स्थान ट्यूलिप के फूलों की सुंदरता का आनंद लेने के लिए सबसे बेहतरीन माने जाते हैं:
- शांति पथ
- कनॉट प्लेस
- लोधी गार्डन
- तालकटोरा गार्डन
- मंडी हाउस
- विंडसर प्लेस
- शेरशाह सूरी मार्ग
- राष्ट्रपति भवन चौराहा
दिल्ली का ट्यूलिप फेस्टिवल भी होता है खास
दिल्ली में हर साल बसंत ऋतु में ट्यूलिप फेस्टिवल भी मनाया जाता है। यह उत्सव ट्यूलिप के फूलों की सुंदरता का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया जाता है और इसमें दूर-दराज से लोग पहुंचते हैं। यहां आने वाले पर्यटक और दिल्लीवासी रंग-बिरंगे ट्यूलिप के फूलों के बीच सुकून भरे पल बिता सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 'वर्ल्ड बुक फेयर' में बढ़ रही लोगों की भीड़: वीकेंड पर फ्री मिल सकती है एंट्री, तैयारी में ITPO और NBT
अपने घरों में बसंत की खुशबू लाने का मौका
DDA का यह कदम दिल्लीवासियों को प्राकृतिक सुंदरता से जोड़ने की दिशा में एक शानदार पहल है। यदि आप भी अपने घर या बगीचे को खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो DDA की नर्सरियों से ट्यूलिप खरीद सकते हैं और बसंत की महक और रंग अपने आस-पास महसूस कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: केजरीवाल पर मुसीबत का साया: विधायक खरीदने के आरोप पर जंग शुरू, एलजी के आदेश पर आवास पहुंची ACB टीम