DDA Flats Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अपनी स्कीम सबका घर आवास योजना के तहत किफायती कीमतों पर फ्लैट्स बेचने का फैसला लिया है। DDA ने मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के लोगों को कम कीमत में घर मुहैया कराने का निर्णय लिया है। ये फ्लैट्स पहले आओ, पहले पाओं की तर्ज पर दिए जाएंगे। इस योजना के तहत पहले 6810 फ्लैट्स निकाले गए थे लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर 8310 कर दी गई है। आइए जानते हैं इन फ्लैट्स के बारे में...

पहले भी निकाले थे घर

बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने पहले 6810 फ्लैट्स निकाले थे, जिसमें नरेला, सिरसपुर और लोकनायकपुरम में EWS और LIG फ्लैट बनाए गए हैं। घरों की बढ़ती मांग को देखते हुए डीडीए ने इस स्कीम में 500 नए EWS फ्लैट्स जोड़ दिए थे। इनकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए रखी गई। वहीं फ्लैट के साइज और फ्लोर के हिसाब से इनकी कीमत भी बढ़ाई गई है। इस हिसाब से इन फ्लैट्स की कीमत 13 लाख, 23 लाख और 24 लाख रुपए भी रखी गई थी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी: अब यात्रियों को नहीं होगी नेटवर्क की परेशानी, DMRC ने बनाया ये प्लान

मार्च 2025 तक बुक कर सकेंगे ये फ्लैट्स  

इसके बाद प्राधिकरण ने योजना में थोड़ा सा बदलाव करते हुए एक बार पिर 1000 नए फ्लैट दिए। 19 फरवरी से इन फ्लैट्स की बुकिंग शुरू हो गई है। इन फ्लैट्स के लिए 31 मार्च 2025 तक इसकी बुकिंग की जा सकती है। बता दें कि प्राधिकरण ने लोगों को 25 फीसदी छूट देते हुए 32 लाख वाले फ्लैट्स 23 लाख, 17 लाख वाले फ्लैट्स 13 लाख में देने का प्लान बनाया है। इन फ्लैट्स की कुल संख्या 8310 है। 

अलग-अलग होगा बुकिंग अमाउंट

बता दें कि सभी फ्लैटों के लिए बुकिंग अमाउंट अलग-अलग निर्धारित किया गया है। EWS फ्लैट्स की बुकिंग के लिए 50,000 रुपए बुकिंग अमाउंट रखा गया है। LIG फ्लैट्स की बुकिंग के लिए 1,00,000 रुपए की धनराशि निर्धारित की गई है। वहीं MIG फ्लैट्स की बुकिंग के लिए 4,00,000 रुपए तक की धनराशि बुकिंग अमाउंट में देनी पड़ सकती है। बुकिंग अमाउंट नॉन रिफंडेबल होगा। अगर आप इस योजना के तहत फ्लैट खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इसकी पूरी जानकारी DDA की आधिकारिक साइट से ले सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: एमसीडी में 12 खाली सीटों पर जल्द होगा उपचुनाव, आप के लिए अग्नि परीक्षा का समय