Logo
Delhi AIIMS Doctor Protest: दिल्ली में एम्स के डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है। एम्स के कई ओपीडी विभाग के स्टाफ स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Delhi AIIMS Doctor Protest: देश की राजधानी दिल्ली में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है। आज इस प्रदर्शन के 8वें दिन हो चुके हैं। खास बात है कि ये प्रदर्शन एम्स के डॉक्टर कर रहे हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एम्स के डॉक्टर्स ना सिर्फ प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर बीच सड़क पर बैठकर लोगों का इलाज भी कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें यह मजबूरी में करना पड़ रहा है। चलिए बताते हैं डॉक्टर बीच सड़क पर बैठकर प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं।

डॉक्टरों ने बीच सड़क पर क्यों खोला ओपीडी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता में नर्स के साथ दरिंदगी की घटना के बाद सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। दिल्ली में भी उसी घटना को लेकर डॉक्टर्स लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली में सड़क पर ओपीडी खोले डॉक्टर से जब पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं, तो उन्होंने जो कहा इससे आप भी हैरान हो जाएंगे। डॉक्टर ने रिपोर्टर से बातचीत के दौरान कहा कि वह अस्पताल से अधिक सुरक्षित बीच सड़क पर हैं, इसी कारण से वह यहां ओपीडी खोलकर बैठे हैं।

बीच सड़क हो रहा मरीजों का इलाज

डॉक्टर ने यह भी कहा कि यहां मिलिट्री के जवान तैनात हैं, पुलिस तैनात हैं, यहां हमें किसी भी बात का डर नहीं है। अस्पताल से अधिक सुरक्षित हम हॉस्पिटल के बाहर हैं। डॉक्टर से जब पूछा गया कि क्या आप लोग सिर्फ दिखावे के ओपीडी खोलकर बैठे हैं, या फिर इलाज भी करते हैं, तो उन्होंने कहा कि हम यहां मरीजों को भी देख रहे हैं। यहां कई अलग-अलग ओपीडी विभाग के डॉक्टर बैठे रहे। 

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में CAG रिपोर्ट को लेकर सियासत तेज: देवेंद्र यादव ने केजरीवाल सरकार को घेरा, LG से की ये मांग

CH Govt hbm ad
5379487