Delhi Air Pollution Update: दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी बीच एक राहत भरी खबर आई है। राजधानी में प्रदूषण कम हो गया है, आज दिल्ली का ओवर ऑल एक्यूआई 240 दर्ज किया गया है। इसी के साथ दिसंबर इस साल का ऐसा महीना रहा। जब दिल्ली की हवा सबसे ज्यादा साफ रही है। ऐसा छह दिन की बारिश और तेज हवाओं की वजह से हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में साल 2015 एक्यूआई प्रणाली की शुरुआत हुई थी। इसके करीब 9 साल बाद दिसंबर 2024 में अपनी सबसे साफ हवा दर्ज की है। अधिकारियों ने बताया कि वायु प्रदूषण में हुए इस सुधार श्रेय तेज और लगातार चलनी वाली हवाओं और रिकॉर्ड तोड़ बारिश को दिया जा सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों की मानें, तो दिसंबर दिल्ली की अब तक की सबसे साफ हवा दर्ज की गई है। जिसमें 1 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच केवल एक 'बहुत खराब' दिन दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में फिर होगी बारिश, जानें आज और कल कैसा रहेगा मौसम
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि सोमवार को दिल्ली का AQI 173 दर्ज किया था। जो वायु गुणवत्ता सूचकांक की मध्यम श्रेणी है। वहीं रविवार को एक्यूआई 225 (खराब श्रेणी) दर्ज किया गया। इसके अलावा इस महीने का सबसे कम AQI 28 दिसंबर को 139 दर्ज किया गया था, जो रिकॉर्ड पर दिसंबर का सबसे स्वच्छ दिन था और 19 दिसंबर को इस महीने का सबसे ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया गया था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें, तो इस महीने में दिल्ली का औसत AQI 238 रहा, जो साल के इस समय के 300 से ज्यादा के सामान्य AQI से काफी कम है।
दिल्ली में 2016 से अब तक 31 दिसंबर को इतना रहा एक्यूआई
31 दिसंबर 2024- एक्यूआई245
31 दिसंबर 2023 - एक्यूआई 382
31 दिसंबर 2022- एक्यूआई 349
31 दिसंबर 2021- एक्यूआई 321
31 दिसंबर 2020- एक्यूआई 347
31 दिसंबर 2019- एक्यूआई 387
31 दिसंबर 2018- एक्यूआई 420
31 दिसंबर 2017- एक्यूआई 398
31 दिसंबर 2016- एक्यूआई 372
ये भी पढ़ें- Haryana Weather: हरियाणा के 15 से ज्यादा जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट, 4 और 5 जनवरी को हो सकती है बारिश