Ashok Vihar Hadsa: दिल्ली में फिर से सरकार की लापरवाही देखने को मिली है। राजधानी से अक्सर ऐसी खबरें सामने आती है, जहां खुले नाले में गिरने से लोगों को जान से हाथ धोना पड़ता है। अब दिल्ली के अशोक विहार इलाके से ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जहां सरकार की लापरवाही के कारण एक नाबालिग को अपने जान से हाथ धोना पड़ा है। दरअसल एक 7 साल का मासूम घर से थोड़ी दूरी पर खेलने के लिए गया था, लेकिन वहां पर नाला खुला था, जिसमें गिरने से बच्चे की मौत हो गई। इससे परिवार में शोक का लहर है।
रक्षाबंधन के दिन ही हुआ बड़ा हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा अशोक विहार थाना इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ है। खेलने के लिए गया हुआ बच्चा घर से लापता हो गया था, इससे परिवार वालों में भी खलबली मच गई। बहुत ढूंढने के बाद भी मासूम नहीं मिला, लेकिन बाद में बच्चे का शव मिला। मासूम की मौत के बाद परिवार वालों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर नाला ढका होता तो मेरा बच्चा आज जिंदा होता। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है।
घर के पास खेलते हुए खुले नाले मे गिरने से बच्चें की हुई मौत
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) August 19, 2024
दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक नाले से 7 साल के लड़के की लाश मिली,बताया जा रहा है घर से कुछ दूरी पर खेलने गया था बच्चा लेकिन एक खुले नाले मे गिरने से उसकी मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम @DelhiPolice pic.twitter.com/b593QVIGXa
कर्मचारियों को पहले ही दी थी चेतावनी
बताते चलें कि इस मासूम का नाम प्रिंस है, वह अपनी मां का इकलौता बेटा था, जो रक्षाबंधन के दिन ही दुनिया से चला गया। उनकी बहन भी है, जिसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। बच्चे की मां ने बताया कि उनकी बेटी ने अपने भाई के लिए राखी खरीदी थी, अब वह बच्ची भी रो रही है। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी सफाई करने वाले कर्मचारी आते थे, उनसे हमने कहा था कि नाले को ढक कर रखा कीजिए, लेकिन नाले को खुला छोड़ दिया गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। रक्षाबंधन के दिन ही एक मां ने इकलौता बेटा और एक बहन ने अपना भाई खो दिया है।