Ashok Vihar Hadsa: दिल्ली में फिर से सरकार की लापरवाही देखने को मिली है। राजधानी से अक्सर ऐसी खबरें सामने आती है, जहां खुले नाले में गिरने से लोगों को जान से हाथ धोना पड़ता है। अब दिल्ली के अशोक विहार इलाके से ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जहां सरकार की लापरवाही के कारण एक नाबालिग को अपने जान से हाथ धोना पड़ा है। दरअसल एक 7 साल का मासूम घर से थोड़ी दूरी पर खेलने के लिए गया था, लेकिन वहां पर नाला खुला था, जिसमें गिरने से बच्चे की मौत हो गई। इससे परिवार में शोक का लहर है।

रक्षाबंधन के दिन ही हुआ बड़ा हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा अशोक विहार थाना इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ है। खेलने के लिए गया हुआ बच्चा घर से लापता हो गया था, इससे परिवार वालों में भी खलबली मच गई। बहुत ढूंढने के बाद भी मासूम नहीं मिला, लेकिन बाद में बच्चे का शव मिला। मासूम की मौत के बाद परिवार वालों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर नाला ढका होता तो मेरा बच्चा आज जिंदा होता। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है।

कर्मचारियों को पहले ही दी थी चेतावनी

बताते चलें कि इस मासूम का नाम प्रिंस है, वह अपनी मां का इकलौता बेटा था, जो रक्षाबंधन के दिन ही दुनिया से चला गया। उनकी बहन भी है, जिसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। बच्चे की मां ने बताया कि उनकी बेटी ने अपने भाई के लिए राखी खरीदी थी, अब वह बच्ची भी रो रही है। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी सफाई करने वाले कर्मचारी आते थे, उनसे हमने कहा था कि नाले को ढक कर रखा कीजिए, लेकिन नाले को खुला छोड़ दिया गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। रक्षाबंधन के दिन ही एक मां ने इकलौता बेटा और एक बहन ने अपना भाई खो दिया है।