Delhi Assembly Election: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आने के साथ ही चुनाव की हुंकार भर दी है। विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी पहले से ही चल रही थी, लेकिन अब सिसोदिया के बाहर आने से पार्टी को नेतृत्व करने वाला मिल गया है। ऐसे में विधानसभा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिए मुकाबला अधिक मुश्किल होने वाला है। बता दें कि आज सिसोदिया ने सीएम आवास पर एक बैठक बुलाई थी, इस बैठक में आप के तमाम विधायकों के साथ-साथ सुनीता केजरीवाल भी उपस्थित थीं। इसके अलावा गोपाल राय भी सिसोदिया के साथ दिखे हैं।
'हरियाणा में भी प्रचार करेंगे सिसोदिया'
सिसोदिया ने यह बैठक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखी थी। इस बैठक में ना सिर्फ दिल्ली विधानसभा चुनाव, बल्कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा हुई है। बैठक के बाद आप नेता संदीप पाठक ने कहा कि जनता सिसोदिया से मिलना चाह रही है। इसलिए आप मनीष सिसोदिया के नेतृत्व पदयात्रा करने वाली है। इस पदयात्रा कर हर विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे और लोगों से मिलेंगे। पाठक ने कहा कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और जनता मिलकर बीजेपी को सबक सिखाने वाले हैं। सिसोदिया हरियाणा में भी प्रचार करेंगे। सभी विधायकों ने भी कहा है कि वह अपनी पूरी ताकत लगा देंगे।
14 अगस्त को पदयात्रा की होगी शुरुआत
संदीप पाठक ने कहा कि बीजेपी वालों ने हमारी पार्टी तोड़ने की हर संभव कोशिश कर ली, लेकिन अब आप पहले से भी अधिक मजबूत हो गई है। बीजेपी के लाख प्रयासों के बाद भी दिल्ली में दिल्ली में कोई काम नहीं रुके हैं, पानी, बिजली आपूर्ति, स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक सभी काम हुए हैं। मनीष सिसोदिया को लगातार कॉल और मैसेज आ रहे हैं कि जनता उनसे मिलना चाहती है, इसलिए हम इस पदयात्रा की शुरुआत 14 अगस्त को करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Delhi Politics: सिसोदिया आ गए हैं जेल से बाहर, अब 15 अगस्त पर कौन फहराएगा झंडा, अरविंद केजरीवाल ने बताया नाम