Delhi Assembly Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हजारों की संख्या में पंजाब नंबर की गाड़ियां घूम रही हैं। राजधानी में 26 जनवरी की तैयारियां चल रही है। ऐसे में हमारी सुरक्षा व्यव्स्था को खतरा हो सकता है। वहीं AAP ने भी प्रवेश वर्मा का पलटवार किया है।
ये भी पढ़ें-Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में आज होगी बारिश
दरअसल, आप ने बुधवार सुबह एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि अपनी हार को नजदीक देखकर भाजपा जनता पार्टी इतनी बौखला गई है कि पंजाबियों को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बता रही है। बीजेपी के पूर्व सांसद बेशर्मी से कह रहे हैं कि पंजाब के नंबर की गाड़ियां दिल्ली में घूम रहीं हैं जिससे देश की सुरक्षा व्यवस्था को खतरा हो सकता है। ये सभी पंजाबियों का अपमान है और इस अपमान के लिए मोदी और अमित शाह समेत पूरी बीजेपी को मांगनी होगी।
क्या कहा था प्रवेश वर्मा ने
बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि हजारों की संख्या में दिल्ली में पंजाब नंबर की गाडियां घूम रही है। उनमें कौन लोग हैं, पता नहीं। यहां पर 26 जनवरी को मनाने की तैयारी चल रही है। यहां पर वो ऐसा कौन सा बड़ा काम करने वाले हैं। जिससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था को खतरा हो सकता है।
चर्चा में है नई दिल्ली विधानसभा सीट और कालकाजी विधानसभा सीट
बता दें कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव भले ही 70 विधानसभा सीटों पर हो रहा हो, लेकिन सबकी नजरें नई दिल्ली विधानसभा सीट और कालकाजी विधानसभा सीट पर है। आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी और बीजेपी के पूर्व सांसद कालकाजी विधानसभा सीट से एक-दूसरे के सामने है। दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार एक-दूसरे पर आरोप लगाने का कोई भी मौका नहीं रहे हैं। हालांकि, इन सीटों पर कांग्रेस के संदीप दीक्षित और अलका लांबा भी चुनाव मैदान में है। संदीप दीक्षित को आप पर हमलावर भी है, लेकिन, अलका लांबा कुछ शांत नजर आ रही हैं।