Blast In Delhi: दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में आज रविवार सुबह-सुबह तेज धमाका हुआ है। यह धमाका केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल की दीवार के पास हुआ। धमाके की आवाज सुनाई देने के बाद से ही इलाके में अफरा तफरी का माहौल है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।
NSG कर रही जांच
प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के पास विस्फोट स्थल पर तलाशी अभियान चलाने के लिए एनएसजी कमांडो की टीम पहुंची। एनएसजी कमांडो विस्फोट स्थल पर तलाशी अभियान चला रहे हैं।
#WATCH | Rohini, Delhi: NSG Commandos carry out search operation at the blast site near CRPF School in Prashant Vihar. pic.twitter.com/1SNflQ6X7D
— ANI (@ANI) October 20, 2024
आसपास के घरों-गाड़ियों के टूटे शीशे
पुलिस के मुताबिक, रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में रविवार को धमाके की तेज आवाज सुनाई दी। धमाके की सूचना पाते ही पुलिस टीम और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। धमाका इतनी तेज था कि आसपास के घरों और गाड़ियों की शीशे तक टूट गए।
#WATCH | Delhi: A blast was heard outside CRPF School in Rohini's Prashant Vihar area early in the morning. Police and FSL team present on the spot. pic.twitter.com/S4ytKNz4cQ
— ANI (@ANI) October 20, 2024
एफएसएल ने इकट्ठा किए नमूने
घटनास्थल पर एफएसएल टीम जांच कर रही है। एफएसएल टीम नमूने एकत्र कर रही है, जहां सुबह-सुबह रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर विस्फोट की आवाज सुनी गई थी।
रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि धमाके की असल वजह का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका स्रोत क्या है। डीसीपी ने कहा कि विशेषज्ञ टीम घटना की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी।
धुएं का एक बड़ा बादल था, जो करीब 10 मिनट तक रहा- चश्मदीद
सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुए धमाके के चश्मदीद शशांक कहते हैं कि हमें तो यही लगता है कि सिलेंडर ब्लास्ट हुआ होगा या बिल्डिंग गिरी होगी। यहां धुएं का एक बड़ा बादल था, जो करीब 10 मिनट तक रहा। यहां दुकानों के शीशे टूट गए और होर्डिंग्स उखड़ गए। पुलिस 5 मिनट के अंदर ही यहां पहुंच गई, क्योंकि यहां क्राइम ब्रांच, पुलिस स्टेशन और जिला न्यायालय नजदीक ही है। यह अच्छा रहा कि किसी को कोई चोट नहीं आई।
#WATCH | Rohini, Delhi: Shashank, an eyewitness of the blast that occurred outside CRPF School in Prashant Vihar, says, "... The only possibilities which we think of are a cylinder blast or a building collapse... There was a big cloud of smoke here which stayed for a good 10… https://t.co/B4iZFv1gTu pic.twitter.com/OstKLlwABj
— ANI (@ANI) October 20, 2024