दिल्ली की सीएम आतिशी ने अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले का आरोप बीजेपी पर लगाया है। उन्होंने रविवार को कहा कि केजरीवाल के गाड़ी पर ईंट फेंकने वालों में एक शख्स राहुल उर्फ शैंकी था, जो अक्सर बीजेपी के प्रवेश वर्मा के साथ रहता है। आतिशी ने कहा कि आप संयोजक पर हमला करने वाले लोग बीजेपी के गुंडे है।
दरअसल, दिल्ली की सीएम आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फेंस की। इस दौरान आतिशी ने कहा कि कल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला हुआ। ये हमला बीजेपी के गुंडों ने किया। उन्होंने कहा कि सबने वीडियो देखा और इतने बड़े पत्थर से उनकी गाड़ी को मारा गया। अगर वो किसी को लग जाता तो जानलेवा हो सकता था। कौन थे वो लोग जिन्होंने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया। उन्होंने एक फोटो दिखाते हुए कहा कि इस शख्स का नाम शैंकी है और ये भारतीय जनता पार्टी का उपाध्यक्ष है और ये अक्सर प्रवेश वर्मा के साथ नजर आते हैं। अब कौन है ये व्यक्ति शंकी... राहुल ऊर्फ शंकी के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है।
दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि राहुल के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत डकैती और जान से मारने की कोशिश जैसे कई मामले दर्ज है।
संजय सिंह ने पुलिस प्रसाशन पर भी लगाया आरोप
वहीं आप नेता संजय ने कहा कि बीजेपी डकैतों और हत्यारों के जरिए दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीतना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल की हत्या का प्रयास किया है। उन्होंने ये भी कहा कि प्रवेश वर्मा के साथ ये गुंडे नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार कर रहे हैं और इस जानलेवा हमले में दिल्ली का पुलिस प्रशासन भी शामिल है। वरना अभी तक इन गुंडों की गिरफ्तार किया जा चुका होता।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर ईंट फेंककर जानलेवा हमला किया गया। आप ने इस हमले का आरोप बीजेपी पर लगाया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस का कहना है कि कोई हमला नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- Attack on Kejriwal: केजरीवाल की गाड़ी पर ईंट से हमला, दिल्ली पुलिस ने किया खंडन, प्रवेश वर्मा ने भी किया पलटवार