AAP Documentary Controversy: अरविंद केजरीवाल के ऊपर आम आदमी पार्टी की ओर से बनाई गई डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। रविवार को 'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह गोदावरी ऑडिटोरियम में पार्टी की ओर से बनाई गई डॉक्यूमेंट्री को रिलीज करने और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद संजय सिंह ने सवाल करते हुए कहा कि किस नियम के तहत बिना अनुमति के प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर सकते हैं।
धरने पर बैठे रहे संजय सिंह
प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रोक लगने के बाद संजय सिंह अपनी टीम के साथ ऑडिटोरियम की सीढ़ियों पर बैठे रहे। उन्होंने चुनाव अधिकारियों से कहा कि वह नियम दिखाइए, जिसमें बिना अनुमति के प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर सकते हैं। इस मुद्दे को लेकर आप सांसद काफी समय तक धरने पर ही बैठे रहे। संजय सिंह ने कहा कि इस अनब्रेकेबल नाम की इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से तथाकथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल भेजा गया और उन्हें प्रताड़ित किया गया। उन्होंने कहा कि इस डॉक्यूमेंट्री में ऐसा कुछ नहीं दिखाया गया है, जिससे चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन हो। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरे फिल्म में कहीं भी पार्टी का चिन्ह नहीं दिखाया गया है और न ही कहीं पर वोट देने की अपील की गई है।
#WATCH | Delhi: AAP MP Sanjay Singh says "Yesterday, you saw that the screening of a documentary was stopped. I want to ask them why is BJP compelled to ban this documentary. What is BJP scared of? We want to hold a press conference and screen a documentary but the police and… pic.twitter.com/XWkOlZZz7N
— ANI (@ANI) January 19, 2025
'डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध क्यों लगा रही है बीजेपी'
संजय सिंह ने कहा कि वह आंध्रा एसोसिएशन गोदावरी ऑडिटोरियम में सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों को यह डॉक्यूमेंट्री दिखाने चाहते हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह यहां पर चुनावी रैली करने नहीं आए हैं, वह केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस करने और डॉक्यूमेंट्री दिखाने आए हैं। ऐसे में बीजेपी क्यों डरी हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग केवल तभी अनुमति मांग सकता है, जब वे चुनाव प्रचार कर रहे हों। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस ने इस हॉल के लिए उनकी अनुमति को रद्द कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह अकेले आए थे, लेकिन फिर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई।
चुनाव अधिकारी ने दी सफाई
संजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों पर चुनाव अधिकार अंशुल सक्सेना ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने संजय सिंह के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रोक नहीं लगाई है। उन्हें पोस्टर बैनर के पहुंचने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद वहां जाकर जांच करने पर पोस्टर बैनर नहीं पाए गए। उन्होंने कहा कि संजय सिंह को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की इजाजत दे दी गई। चुनाव अधिकारी ने संजय सिंह के आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऑडिटोरियम को संजय सिंह ने बुक किया था, तो उसके चाबी की जानकारी उनके पास ही होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की छूट है, लेकिन अब हमें नहीं पता कि वह क्यों प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करना चाहते हैं।