CM Atishi Met PM Modi: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद आतिशी पहली बार पीएम मोदी से मिली हैं। सीएम की पीएस से इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है।
Chief Minister of Delhi, Atishi called on PM Narendra Modi: PMO pic.twitter.com/SRGXatqDZN
— ANI (@ANI) October 14, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली की सीएम आतिशी की इस मुलाकात की जानकारी पीएम कार्यालय से दी गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से तस्वीर साझा करते हुए दोनों नेताओं की मुलाकात की जानकारी दी गई।
अरविंद केजरीवाल ने दिया था सीएम पद से इस्तीफा
बता दें कि कथित शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के 2 दिन बाद यानी 15 सितंबर को अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने का ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह दो दिन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा था कि मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार हैं। इसके बाद पार्टी की विधायक दल की मीटिंग में आतिशी को सीएम बनाने का फैसला लिया गया था और अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया गया।
यह भी पढ़ें:- 'नहीं आतिशी जी... जितनी कोशिश कर लो, अन्याय की जीत नहीं होगी', स्वाति मालीवाल और बीजेपी का हमला, देखें वीडियो
अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मैं हर घर और गली में जाऊंगा और जब तक जनता का फैसला नहीं मिल जाता, तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।