दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक दूध सप्लाई करने वाले की हत्या में पुलिस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट को अरेस्ट किया है। यह गिरफ्तारी हत्या के करीब दो साल बाद हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने 15 हजार रुपये के विवाद में मिल्क सप्लायर की हत्या कर दी थी। युवक की पहचान विष्णु गार्डन निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है, उसे पुलिस ने आगरा के विशु विहार से गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में डीसीपी (वेस्ट) विचित्र वीर ने बताया कि पीड़ित बृजबीर सिंह करीब 20 साल से दूध की सप्लाई कर रहे थे। उन्होंने एक स्टोर को उधार दूध दिया था और जब वह 15 हजार रुपये स्टोर पर गए थे। कपिल नाम का व्यक्ति उनसे मिला। पैसों को लेकर विवाद शुरू हो गया। कपिल ने बृजबीर सिंह गाली देना शुरू कर दिया। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो कपिल ने अपने दोस्त राजेश को वहां बुला लिया।
आरोप है कि राजेश ने अपने वाहन से बेसबॉल का बल्ला निकाला और सिंह के हाथ और पैर पर मारा। इसके बाद आरोपी राजेश ने कपिल को बल्ला थमा दिया। जिसने दूध सप्लायर के माथे पर वार किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद इलाज के दौरान बृजबीर सिंह की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कपिल को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन राजेश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जब पुलिस को वह नहीं मिला तो पुलिस ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिए।
हत्या के बाद आगरा में रह रहा था आरोपी
पुलिस का कहना है कि हाल में सूचना मिली थी कि वह आगरा में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम बनाकर आगरा गई और छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी अपनी पत्नी राधा और अपने दो साल के बेटे के साथ उत्तर प्रदेश के आगरा के विशु विहार में रह रहा था। जहां से उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक है और पहले दिल्ली की कई दुकानों पर दूध की सप्लाई करता था। हालांकि, अपराध करने के बाद उसने दिल्ली छोड़ दिया और बचने के लिए उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर छिपता हुआ घूम रहा था।
ये भी पढ़ें- 1984 सिख दंगा केस: दिल्ली में पिता-पुत्र की हत्या के मामले में सज्जन कुमार दोषी करार