Delhi Crime News:दिल्ली में पुलिस भवन के सामने रविवार की रात एक नाबालिग ने 35 साल के युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नाबालिग ने भीड़ की मौजूदगी में यह मर्डर किया है। लेकिन, सड़क पर खड़े लोग पीड़ित युवक को बचाने की बजाय घटना का वीडियो बनाते रहे। इससे युवक ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। 

जानकारी के मुताबिक, यह मामला तुर्कमान गेट चौकी के क्षेत्र का है। यहां पुलिस भवन के सामने एक ढाबे पर बैठने को लेकर एक युवक और एक नाबालिग में झगड़ा हो गया। इसके बाद आरोपी नाबालिग ने युवक की चाकू से हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि सूचना पर मौके पर पीसीआर पहुंची थी। मौके से 17 साल के नाबालिग को अरेस्ट किया गया है। उसके पास से खून से सना चाकू भी बरामद हुआ है। वहीं घायल को नजदीकी एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप ने बिगाड़ा सर्दी का खेल, दो दिन की बारिश फिर लेकर आएगी कड़ाके की ठंड

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक युवक की उम्र करीब 35 साल है। हालांकि, उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह मजदूरी करता था। वहीं जिस नाबालिग को अरेस्ट किया गया है,वह इसी एरिया में रहता है और उसने सातवीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ दिया था। हालांकि, उसने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया। इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है।  

बीच सड़क पर नाबालिग ने युवक को मारे चाकू

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बीच सड़क पर युवक की हत्या की है। इस वारदात के बाद से लोग बुरी तरह से घबराए हुए हैं और कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। फिलहाल, तुर्कमान गेट चौकी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलवा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाले जा रहे है। 

ये भी पढ़ें-Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा ने जीता बिग बॉस सीजन 18, फिनाले में विवियन दसेना को पछाड़ा