Delhi Crime News: दिल्ली के करावल नगर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने 11वीं के छात्र का फोन लूट लिया और इसके बाद छात्र को फोन वापस देने के बदले पांच हजार रुपये की डिमांड की। जब छात्र ने रुपये देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने फोन बंद कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक, चैतन्य भारद्वाज (17) करावल नगर इलाके में रहता है। वह 11वीं क्लास का छात्र है। गुरुवार रात करीब 11 बजे वह अपनी मां के साथ रिश्तेदारों को उनकी कार तक छोड़ने के लिए जा रहा था। इसी बीच रास्ते में बाइक सवार दो लड़के आए और उसके पास रुके। जब कर वह कुछ समझ पाता तब तक पीछे बैठे लड़के ने उसके हाथ से फोन छीन लिया और दोनों बाइक सवार मौके से फरार हो गए। इसके बाद चैतन्य ने दूसरे फोन से अपने नंबर पर कॉल की। फोन की घंटी बजी और किसी व्यक्ति ने फोन भी उठाया।

ये भी पढ़ेंDelhi Student Murder: दिल्ली में स्कूल से बाहर निकलते ही छात्र का मर्डर, दूसरे स्डूटेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से किए वार

फोन उठाने वाले ने कहा कि अगर अपना फोन वापस लेना है तो बदले में पांच हजार रुपये देने होंगे। जब छात्र ने पूछा आप कौन बोल रहे हैं और ऐसे पैसे कैसे दूं, तो व्यक्ति ने फोन काट दिया और तब से लेकर अब तक फोन बंद आ रहा है। इसके बाद छात्र ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज निकाली और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। हालांकि, अभी बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

क्या बोली पुलिस

पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है, छात्र के फोन को ट्रेसिंग पर लगा दिया गया है, जैसे ही कोई फोन ऑन करेगा, तो उसकी लोकेशन पुलिस के पास पहुंच जाएगी और फोन को बरामद कर लिया जाएगा। वहीं सीसीटीवी मदद से बदमाशों की भी पहचान की जा रही है।

ये भी पढ़ें- आतिशी को टक्कर देंगे रमेश बिधूड़ी