Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरा जोर लगा रहे हैं। चुनाव के महीनों पहले से अपनी पदयात्रा और भाषण से केजरीवाल लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में केजरीवाल ने बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने का ऐलान किया था। अब केजरीवाल ने एक और सियासी दांव खेल दिया है। केजरीवाल ने महिलाओं को मिलने वाली एक हजार रुपये की रेवड़ी को फिर से दोहराया है।
'कैसे ले सकते हैं योजना का लाभ'
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बुराड़ी विधानसभा में पदयात्रा कर जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि दिल्ली की माताओं-बहनों को बहुत जल्द हजार-हजार रुपए मिलने चालू हो जाएंगें। इसके लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। लेकिन योजना का लाभ पाने के लिए हर महिला का अपना वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए। बिना वोटर आईडी कार्ड के रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे। अगर किसी के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो वह जल्द बनवा लें।
📍 बुराड़ी, दिल्ली
— AAP (@AamAadmiParty) November 29, 2024
केजरीवाल जी का माताओं और बहनों के लिए ऐतिहासिक एलान 🔥
👉माताओं और बहनों के खाते में जल्द आने शुरू हो जाएँगे ₹1000/महीना
👉Registration की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
-@ArvindKejriwal pic.twitter.com/fbheaTQ2du
'सरकारी स्कूलों का था बुरा हाल'
इस दौरान स्थानीय विधायक संजीव झा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं ने उनका भव्य स्वागत किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है, लेकिन एक भी राज्य में जीरो बिजली का बिल नहीं आता और ऊपर से बिजली बहुत महंगी है। आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। जब हमने सरकार संभाली थी, सरकारी स्कूलों का बहुत बुरा हाल था। अब दिल्ली के सरकारी स्कूल शानदार हो गए हैं।
'मेरे पीछे से पूरी दिल्ली गंदी कर दी'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक समेत कई सारे काम किए हैं। बहुत सारी गलियां बनवा दीं, जो बच गई हैं वो भी गलियां बनानी हैं। हमारे आने से पहले कच्ची कालोनियों में गलियां बनती ही नहीं थीं। हर तरफ कीचड़ ही कीचड़ होता था। इन्होंने मुझे जेल भेज दिया और पीछे से पूरी दिल्ली में गंदगी मचा दी। अब मैं आया हूं और पूरी दिल्ली में सफाई करवा रहा हूं।
हम सफाई भी करवाएंगे, सीवर का काम भी कराएंगे, पानी का काम भी कराएंगे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने एक बस मार्शल को स्टेज पर बुलाया और कहा कि आप बिल्कुल चिंता मत करना, मैं आपके साथ हूं। मैं लड़कर अपने बस मार्शल भाई-बहनों को दोबारा नौकरी दिलवाऊंगा। इन्होंने आप लोगों को निकाला है, लेकिन आप मुझ पर भरोसा रखना।
ये भी पढ़ें:- आप नेताओं ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब: बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन, केजरीवाल ने पूछे कई बड़े सवाल