Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली न्याया यात्रा निकाल रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने गुरूवार को कहा कि हमने अभी तक 50 विधानसभाओं की यात्रा कर ली है। इस यात्रा में जगह जगह गंदगी, कूड़े के ढेर, झुग्गी बस्तियों की बदहाली को देखा महसूस किया कि लोग किस कदर नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा के पहले तीन चरणों के पड़ाव को पार करते हुए न्याय यौद्धाओं ने पिछले 20 दिनों में 50 विधानसभाओं में 450 किलोमीटर की दूरी तय की है।

गरीब लोग मुश्किल से चला रहे आजीविका- यादव

उन्होंने कहा कि सड़कों पर अपनी अजीविका चला रहे गरीब, मजदूरों, रेहड़ी पटरीवालों, सब्जीवाला, मोची, नाई, पकोड़े वाला, खाने बेचने वालों से सीधा संवाद करके मैंने दिल्ली वालों की एक एक परेशानी को बहुत गहनता से देखा व महसूस किया है। इस दौरान लोगों की पीड़ा, परेशानियों और दर्द को महसूस करके दिल्ली के गरीब, वंचित, मजूदर, श्रमिक, पीड़ित, बेरोजगार, युवा, महिलाओं, वृद्धों को न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता और मजबूत होती जा रही है।

यादव ने दावा किया कि जनता के सहयोग से 2025 में दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। क्योंकि दिल्ली वालों ने तय कर लिया है कि वह कांग्रेस को दिल्ली की बागडोर देने जा रही है। राजधानीवासी अच्छी तरह समझ व जान चुके है कि केजरीवाल सरकार के कुशासन दिल्ली मॉडल और भाजपा के भ्रष्टाचार ने राजधानी के विकास की गति को पूरी तरह से रोक दिया है।

दिल्ली का कर दिया बेड़ागर्क- यादव

तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 15 साल के शासन में राजधानी में जो अभूतपूर्व विकास किया था। उसके ठीक विपरीत आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार व आतिशी सरकार ने पूरी तरह से बेड़ागर्क कर दिया है। यादव ने पुन दोहराया कि पिछले 20 दिनों में दिल्ली न्याय यात्रा में क्षेत्रीय लोगों की भारी उपस्थिति ने साबित कर दिया है कि लोग 2025 में कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने के लिए अब केवल मतदान का इंतजार कर रहे है।

ये भी पढ़ें:- Delhi Election 2025: गुरु तेग बहादुर की स्मारक का हाल बेहाल, भाजपा ने दिल्ली के एलजी को लिखा पत्र