BJP High Command on Second Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी दूसरी लिस्ट को लेकर मंथन कर रही है। शुक्रवार (10 जनवरी) को बीजेपी आलाकमान की बैठक हुई, लेकिन एक दर्जन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय नहीं हो सके। अब शनिवार (11 जनवरी) को फिर से कोर ग्रुप की बैठक होने की संभावना है, साथ ही बची सीटों पर भाजपा अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर सकती है।

बैठक में कौन से मुद्दे उठे?

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हुई इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में नूपुर शर्मा के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई। पहली लिस्ट में बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था, लेकिन बाकी सीटों पर टिकट बंटवारे को लेकर अभी मंथन जारी है। सूत्रों का कहना है कि शनिवार की बैठक के बाद बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है। 

हालांकि, पार्टी का उद्देश्य हर सीट पर जीत सुनिश्चित करना है। इसलिए टिकट बंटवारे में जातिगत समीकरण और क्षेत्रीय संतुलन का खास ध्यान भी रखा जा सकता है। जेपी नड्डा के मुताबिक, इस बार बीजेपी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में है। 1998 के बाद से दिल्ली की सत्ता से दूर बीजेपी अब सत्ता में वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।

5 फरवरी को चुनाव, 8 फरवरी को नतीजे

दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा। चुनाव परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी (आप) ने पहले ही अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों पर काम लगभग पूरा कर लिया है।

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का BJP पर हमला: प्रवेश वर्मा बांट रहे चादर, क्या चुनाव आयोग भी भाजपा के सामने बेबस है?

नामांकन प्रक्रिया और आखिरी तारीख

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 10 जनवरी को गजट अधिसूचना जारी की, जिसमें नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत की गई। चुनाव आयोग की तरफ से नामांकन की आखिरी तारीख 17 जनवरी, नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 18 जनवरी और नामांकन वापसी की 20 जनवरी तय की जानी है।

ये भी पढ़ें: आतिशी ने BJP को बताया गाली-गलौच पार्टी, बोलीं- रमेश बिधूड़ी होंगे भाजपा का सीएम चेहरा

क्या कहता है राजनीतिक माहौल?

बीजेपी की लिस्ट और उसकी रणनीति पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी नेतृत्व के फैसले यह तय करेंगे कि बीजेपी दिल्ली की सत्ता में वापसी कर पाएगी या नहीं। वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी पूरे जोर-शोर से मैदान में हैं। 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को नतीजे यह तय करेंगे कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।