Logo
जेएनयू में अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो छात्रों पर हॉस्टल में शराब पार्टी करने और बाहरी लोगों को कमरे में प्रवेश देने के आरोप में कुल 1.79 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

JNU Hostel Undiscipline Case: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हॉस्टल के दो छात्रों पर अनुशासनहीनता के गंभीर आरोपों के चलते कुल 1.79 लाख का भारी जुर्माना लगाया गया है। आरोप है कि इन छात्रों ने बाहरी लोगों को अपने कमरे में ठहराया, शराब और हुक्का का इस्तेमाल किया, और हॉस्टल के नियमों का उल्लंघन किया।

कितना लगा जुर्माना?

इस मामले में पहले छात्र पर 80,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उसके कमरे में 12 अज्ञात लोग शराब पीते हुए पाए गए थे। इसके अलावा, उसने हॉस्टल स्टाफ को धमकाया भी था। वहीं, दूसरे छात्र पर 99,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उसे 22 दिसंबर और 5 जनवरी को नोटिस भेजा गया था। 

इस नोटिस में कहा गया है कि उसने कई बार बाहरी लोगों को अपने कमरे में आने दिया और उनके साथ शराब पी। नोटिस में लिखा है कि उस समय वार्डन कमेटी और सुरक्षाकर्मियों ने आपका कमरा खोलने की कोशिश की, लेकिन आपने दरवाजा नहीं खोला। इस जुर्माने में 85,000 दो मौकों पर अनधिकृत व्यक्तियों को कमरे में आने देने के लिए, 10,000 आक्रामक और विघटनकारी व्यवहार के लिए, 2,000 शराब पीने के लिए और 2,000 हुक्का रखने के लिए शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: किन मतदाताओं को मिलेगी पिक एंड ड्रॉप की सुविधा, कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?

क्यों लगाया गया जुर्माना?

छात्रों पर जुर्माना लगाने के पीछे प्रशासन का मानना है कि छात्रों ने हॉस्टल के नियमों का गंभीर उल्लंघन किया है। उन्होंने न सिर्फ हॉस्टल की शांति भंग की बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी खराब माहौल बनाया। जेएनयू प्रशासन ने दोनों छात्रों को पांच दिन के अंदर जुर्माना भरने का निर्देश दिया है। प्रशासन के मुताबिक, छात्रों को हॉस्टल के नियमों का पालन करना चाहिए और विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को बनाए रखने में योगदान देना चाहिए।

ये भी पढ़ें:  भीकाजी कामा प्लेस में ऑडी ने डिवाइडर तोड़कर अर्टिगा को मारी टक्कर, एक की मौत, देखें वीडियो

5379487